ताजा खबर

पदोन्नति कें पेंच : शिक्षकों कें पदोन्नति सबसे पिछड़ा संभाग रायपुर और फिसड्डी जिला गरियाबंद पदोन्नति की बांट जोहते थक चुके शिक्षक

रायपुर। राज्यसरकार की one time relaxtion कें नाम पर प्रदेश की कांग्रेस सरकार ने शिक्षकों को पदोन्नति का तोहफा दिया लगभग 38हजार सहायक शिक्षकों की पदोन्नति प्राथमिक एचएम और यूडीटी पद पर होनी थी प्रदेश कें शिक्षकों की पदोन्नति प्रक्रिया लगभग साल भर न्यायालय में लंबित रहीं न्यायालय कें फैसले कें बाद प्रदेश कें सभी संभाग और जिलों में रायपुर संभाग और गरियाबंद जिले को छोड़ सबने तत्परता दिखाई और पदोन्नति दे दी गरियाबंद जिले कें लगभग 61सहायक शिक्षकों को जिनको संविदा ईजीएस कें शिक्षक से प्रोन्नत होकर एलबी बनेथे की पदोन्नति विभागीय जांच कें नाम पर रोक दी गयी जेडीरायपुर ने जांच कें आदेश दिये जांच पूरी होने केंबाद भी पदोन्नति देने हिलाहवाला किया जा रहा।

जिसका दंश जिले कें सहायक शिक्षक झेल रहे। वहीं मामले पर डीईओ जेडी कें सिग्नल का इंतजार कररहे तो जेडी डीईओ कें अधिकार क्षेत्र की बात कर पल्लाझाड़ वहीं जिला कलेक्टर महोदय मामला शिक्षाविभाग का बता  कर मामले से दूर हो जातेहैं।

इससे सरकार की छवि जनमानस में खराब  हो रहींहैं।

alternatetext

The Latest

To Top
$(".comment-click-35275").on("click", function(){ $(".com-click-id-35275").show(); $(".disqus-thread-35275").show(); $(".com-but-35275").hide(); });
$(window).load(function() { // The slider being synced must be initialized first $('.post-gallery-bot').flexslider({ animation: "slide", controlNav: false, animationLoop: true, slideshow: false, itemWidth: 80, itemMargin: 10, asNavFor: '.post-gallery-top' }); $('.post-gallery-top').flexslider({ animation: "fade", controlNav: false, animationLoop: true, slideshow: false, prevText: "<", nextText: ">", sync: ".post-gallery-bot" }); }); });