गरियाबंद। गरियाबंद जिले कें शिक्षा महकमा में सरकार ने सर्जिकल स्ट्राइक चला दिया हैं लंबे समय से जमे समग्र शिक्षा जिला समन्वयक श्यामचंद्राकर कें बाद अब गरियाबंद विकासखंड शिक्षा अधिकारी आरपी दास को बदल कर रामनाथ साहू को गरियाबंद बीईओ बनाया गया हैं।
उक्त परिवर्तन का आदेश संभागीय संयुक्त संचालक रायपुर ने किया हैं।


