Latest News

छत्तीसगढ़ हाइकर्स की टीम आज करेंगे पंजाब के अनेक स्थलों का भ्रमण अमृतसर जलियांवाला बाग, स्वर्ण मंदिर, बाघा बार्डर में रहेंगे छत्तीसगढ़ स्काउटर गाइडर

छत्तीसगढ़ हाइकर्स की टीम आज करेंगे पंजाब के अनेक स्थलों का भ्रमण

अमृतसर जलियांवाला बाग, स्वर्ण मंदिर, बाघा बार्डर में रहेंगे छत्तीसगढ़ स्काउटर गाइडर

रायपुर भारत स्काउट्स एवं गाइड्स छत्तीसगढ़ के राज्य मुख्य आयुक्त व संसदीय सचिव विनोद सेवनलाल चंद्राकर के निर्देशन, राज्य सचिव कैलाश सोनी जी के मार्गदर्शन व नेतृत्व में राज्य स्तरीय हाईक कार्यक्रम आयोजित है। इस कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ के सक्रिय स्काउटर गाइडर शामिल हैं। हाईक कार्यक्रम का आज प्रथम दिवस पंजाब से शुरुवात की जा रही है।
आपको बता दें कि बीएसजी राज्य मुख्यालय द्वारा वार्षिक कार्यक्रमानुसार इस वर्ष भी हाईक कार्यक्रम का आयोजन किया गया है जिसके पहले एवं दूसरे दिवस में पंजाब के अमृतसर जलियावाला बाग, स्वर्ण मंदिर, अटारी (बाघा बार्डर) का भ्रमण कर रहे हैं।
भारत के पंजाब प्रान्त के अमृतसर में स्वर्ण मंदिर के निकट जलियांवाला बाग जहां 13 अप्रैल 1919 हत्याकांड हुई थी। जिसमें अनेक निर्दोष लोग मारे गए थे जिसकी विस्तृत जानकारी ली जाएगी साथ ही पंजाब प्रांत में सिखों के आस्था का प्रतीक स्वर्ण मंदिर के दुर्लभ जानकारी व दृश्यों का करीब से अनुभव किया। इस जगह को हाइकर्स देखकर अनेक जानकारी एकत्र करेंगे तत्पश्चात बाघा बार्डर जाएंगे जिसकी खासियत यहां के परेड समारोह जो पूरी तरह से भारत की तरफ बीएसएफ और पाकिस्तान की तरफ रेंजर्स द्वारा आयोजित किया जाता है। जो बाघा सीमा समारोह दोनों देशों के बीच प्रतिद्वंद्विता को दर्शाता है और साझा भाईचारे और प्यार का भी प्रतीक है। ये जानकारी भारत स्काउट गाइड मीडिया प्रभारी कृष्ण कुमार ध्रुव ने देते हुए बताया जलियावाला बाग में ऐतिहासिक जानकारियों का मंथन किया गया व यहां की घटनाओं के बारे में अध्ययन किया गया। इस हाईक कार्यक्रम में राज्य मुख्यालय से भारत स्काउट गाइड राज्य सचिव कैलाश सोनी, एस ओ सी करुणा मसीह, सहायक राज्य मुख्य आयुक्त रामदत्त पटेल, दिलीप पटेल राज्य मुख्यालय, धनुष सिन्हा डीओसी, अजय चन्द्रवंशी डीओसी, मितेन गणवीर, दीपमाला गणवीर, अर्चना मसीह, शैलेश मसीह, सीमा साहू, श्रेयांश साहू, भावेश, शत्रुहन साहू, जशपुर से प्रीति सुधा गाइड डीओसी, वंदना, दुर्गेश्वरी, जयकृति, प्रियांशी, हेमंत पैंकरा, राजकुमार, सूरजपुर से कृष्ण कुमार ध्रुव, चंद्रिका सिंह, सोना सिंह, अर्पित पटेल, गरियाबंद आशीष साहू डीओसी स्काउट,लुकेश्वर, महेंद्र पंत, नयन प्रधान, बलराम, अंजू डेकर, दिव्यारानी, दुष्यंत, हिरउराम, महासमुंद से पूर्णानंद मिश्रा, उर्मिला, अन्नपूर्णा, उर्वशी, जयदेव साहू, बेमेतरा से सूरज कसार डीओसी, पोखन साहू, अनुज राम, सुकमा से हपका गुप्ता, अपर्णा रॉय सेन, सरगुजा से पुष्पिका मिंज, सरोज खलखो, अनुराधा गुप्ता, कोमल गुप्ता, बस्तर से लीलश, कोंडागांव से ऋषिदेव, संगीता सोरी, भुनेश्वरी धामड़े, शशि ठाकुर, ललित सिन्हा, सुंदर लाल जैन, दुर्ग से नीरज साहू, देवेंद्र कुमार देवांगन, ईश्वरी साहू, आशीष गनपाण्डे, जांजगीर से परमेश्वर स्वर्णकार, रामबाई स्वर्णकार, अनिल सिदार, सक्ति जिला से चंद्रिका सिंह, जयंती, रंजीता राज, कमलादपी गवेल, लता चंदन, शिवशंकर, देवनारायण, सुरेंद्र, विभूतिभूषण, विमल, मुंगेली से नीरज खुसरो, धमतरी से डोलेश्वरी साहू, श्वेता गजेंद्र, दुर्गेश द्विवेदी, बालोद से डी. आर. गजेंद्र, कोरिया से अनिल कुमार, रविन्द्र कुमार पैंकरा, चंद्रिका प्रसाद सिरदार, कबीरधाम से सुजीत गुप्ता, डीटीसी, प्रवीण ताम्रकार, शशांक यादव, लालजी चंद्रवंशी, संजू मिश्रा, भगवती हठीले, पूर्णिमा बरैया, छबि सिन्हा व अन्य जिलों के 147 स्काउटर गाइडर शामिल हैं।

alternatetext
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

The Latest

To Top

You cannot copy content of this page

$(".comment-click-35151").on("click", function(){ $(".com-click-id-35151").show(); $(".disqus-thread-35151").show(); $(".com-but-35151").hide(); });
$(window).load(function() { // The slider being synced must be initialized first $('.post-gallery-bot').flexslider({ animation: "slide", controlNav: false, animationLoop: true, slideshow: false, itemWidth: 80, itemMargin: 10, asNavFor: '.post-gallery-top' }); $('.post-gallery-top').flexslider({ animation: "fade", controlNav: false, animationLoop: true, slideshow: false, prevText: "<", nextText: ">", sync: ".post-gallery-bot" }); }); });