
छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन ने संयुक्त संचालक रायपुर को सौंपा ज्ञापन,
पदोन्नति संबंधी विभिन्न मुद्दों पर की सार्थक चर्चा
संभाग के 1844 सहायक शिक्षक बने शिक्षक
टी संवर्ग के शिक्षक जल्द बनेंगे माध्यमिक शाला के प्रधान पाठक
रायपुर। छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन के प्रतिनिधिमंडल ने आज दिनांक 24 मई को प्रदेश उपाध्यक्ष एवं रायपुर संभाग प्रभारी देवनाथ साहू के नेतृत्व में संयुक्त संचालक शिक्षा संभागीय शिक्षा कार्यालय लोक शिक्षण रायपुर श्री के कुमार से मुलाकात कर रायपुर संभाग में अभी संपादित हुए सहायक शिक्षक एलबी संवर्ग से शिक्षक संवर्ग की पदोन्नति सहित पदोन्नति आदेश शीघ्र जारी करने पदोन्नति पश्चात मानवीय आधार पर स्थिति परिस्थितियों के अनुसार संशोधन करने माध्यमिक शाला प्रधान पाठक पदोन्नति प्रक्रिया तथा अन्य मुद्दों पर ज्ञापन सौंपकर चर्चा किया गया। काउंसलिंग के माध्यम से ई संवर्ग से 1289 एवं टी संवर्ग से 555 पदों पर पदोन्नति प्रक्रिया संपादित हुई। जिसमें गणित विषय में 476, विज्ञान विषय में 322, अंग्रेजी विषय में 591, हिंदी में 142, तथा कला विषय में 83 पदों पर पदोन्नति हुई। निर्बाध गति से पदोन्नति प्रक्रिया संपादित करने हेतु संयुक्त संचालक महोदय को संगठन की ओर से धन्यवाद ज्ञापित किया गया। संयुक्त संचालक महोदय ने पदोन्नति पदांकन आदेश 26 मई तक जारी करने आश्वस्त किया। पदोन्नति आदेश जारी करने के पश्चात संशोधन प्रक्रिया स्थिति परिस्थितियों के आधार पर सहानुभूति पूर्वक करने हेतु भरोसा दिया गया। शिक्षक संवर्ग से माध्यमिक शाला प्रधान पाठक पदोन्नति की प्रक्रिया पर उन्होंने एलबी संवर्ग के टी संवर्ग पर 1 सप्ताह के भीतर पदोन्नति प्रक्रिया संपादित करने हेतु आश्वस्त किया। माध्यमिक शाला प्रधान पाठक की ई संवर्ग पर हाई कोर्ट में याचिका दायर है जिसकी सुनवाई अगले महीने है। जिसके निराकरण होने के उपरांत इस पर भी आगे कार्यवाही की जावेगी। संभाग अंतर्गत परिभ्रमण सूची में सम्मिलित समस्त प्रकरणों के निराकरण के पश्चात उनको भी पदोन्नति का लाभ प्रदान किया जावेगा। रायपुर संभाग से अन्य संभाग में स्थानांतरित शिक्षक गण जिनका स्थानांतरण शासन द्वारा निरस्त किया गया है एवं वर्तमान में वे रायपुर संभाग अंतर्गत ही कार्यरत है ऐसे शिक्षकों को रायपुर संभाग की वरिष्ठता सूची में सम्मिलित कर पदोन्नति प्रक्रिया में सम्मिलित करने हेतु सहमति दिया गया। शिक्षक से व्याख्याता पदोन्नति में एक से अधिक विषय में स्नात्तोकर उपाधि धारियों को उनके प्राथमिकता विषय विकल्प के आधार पर पदोन्नति देने की मांग की गई। प्रतिनिधिमंडल में डॉ. भूषणलाल चंद्राकर जिलाध्यक्ष धमतरी, परमेश्वर निर्मलकर जिलाध्यक्ष गरियाबंद, डॉ गणेश प्रसाद साहू जिला उपाध्यक्ष धमतरी ,गेवाराम नेताम ब्लॉक अध्यक्ष धमतरी एवं जिला कार्यकारिणी सदस्य गरियाबंद बलिराम नेताम, कुलेश्वर यादव सहित पदाधिकारी गण सम्मिलित थे।


