रायपुर।संयुक्त संचालक शिक्षा संभाग रायपुर ने संभाग के सहायक शिक्षक जिनकी पात्रता शिक्षक पद पर होनी के पात्र शिक्षकों की पदस्थापना के लिये आगामी 17मई से ई संवर्ग व 21मई को टी संवर्ग की काउंसिलिंग होगी।
वहीं मैनपुर ब्लॉक के सहायक शिक्षक जिनके विरुध्द विभागीय जाँचहै को परिभ्रमण सूची में रखा गया है।


