रज़ा युवा वेलफेयर सोसायटी के चुनाव कि नई कार्यकारिणी का हुआ गठन : रेशम पठान बने अध्यक्ष
रज़ा युवा वेलफेयर सोसायटी कि नवनिर्वाचित कार्यकारिणी का विस्तार संस्थापक व निवर्तमान अध्यक्ष मोहम्मद शहाबुद्दीन अशरफी व चुनाव अधिकारी दीन मोहम्मद जी कि अध्यक्षता में रविवार को सभी सदस्यों कि मौजूदगी में संपन हुआ है । जिसमें नन्दवान सालावास के समाजसेवी रेशम भाई पठान को निर्विरोध अध्यक्ष निर्वाचित किया गया । उपाध्यक्ष फारुख खत्री, महासचिव फिरोज पठान, संस्थापक मोहम्मद शाहरुख को सचिव व कोषाध्यक्ष सैफ अली सहसचिव विशाल खान को चुना गया। नव निर्वाचित कार्यकारिणी में जामा मस्जिद के अध्यक्ष हाजी इस्माईल खान, फारुख खत्री संस्थापक रमजान खान, कोर कमेटी के सदस्य शाकीन अली, फरीद गौरी, रज्जाक अली तथा सोसायटी वर्किंग कमेटी के सदस्य कमरूद्दीन, असलम खत्री, साबिर रजा, सैफ अली, अजहरुद्दीन, असलम खान, फिरोज खान, शाहरुख पठान, फजरुद्दिन पठान, रोशन भुट्टो, दीन मोहम्मद, फारुख खान, सिकंदर खत्री, रफीक खत्री, फिरोज खान व समस्त संस्था के सदस्यों कि उपस्थिति रही । अंत में सभी सदस्यों ने नए पदाधिकारियों को साफा व माला पहनाकर मुबारकबाद पेश की । इसी के साथ पूर्वकालीन कार्यकारिणी को भी सम्मानित किया गया ।


