गरियाबंद

गरियाबंद ब्रेकिंग : वनविभाग में भ्रष्टाचार की जाँच जाँच अधिकारी को बदलने की मांग को लेकर कलेक्टर को जनचौपाल में शिकायत

गरियाबंद।गरियाबंद वन मंडल के नवागढ़ वन परिक्षेत्र के नवागढ़ सर्किल के डिप्टीरेंजर द्वारा शासकीय धन विकास कार्य की राशि को अपने करीबियों चौकीदारो,चौकीदार के रिश्तेदार लोगो के बैंक में हस्तांतरण कर तीन साल में जम कर भ्रष्टाचार किया गया जिसकी शिकायत पर नियुक्त जांच अधिकारी और एसडीओ मनोज चंद्राकर जो स्वयम् उक्त फर्जी हस्तांतरण बिलवाउचर का सत्यापन किया है जिसके हस्ताक्षर भ्रष्टाचार के बिलवाउचरों मेंहै को जाँच अधिकारी बनाया गयाहै जिससे निष्पक्ष जाँचप्रभावित होने के आशंकाजाहिर करते हुये शिकायकर्ता ऋतु सोम ने कलेक्टर से जाँच अधिकारी बदलने की मांग की ताकि निष्पक्ष जाँच कर करोड़ों के शासकीय धन पर हुये भ्रष्टाचार  का पर्दा फांस हों और दोषियों को कड़ी सजा मिले कैंपामद में लेंटाना उन्मूलन,सहित कई कार्यों के प्रमाणक और मजदूरों केबैंक स्टेटमेंट निकाल कर सोशल आडिट किया जाये जाँच में लीपापोती की आशंका होने पर जाँच अधिकारी

 

alternatetext

The Latest

To Top
$(".comment-click-34740").on("click", function(){ $(".com-click-id-34740").show(); $(".disqus-thread-34740").show(); $(".com-but-34740").hide(); });
$(window).load(function() { // The slider being synced must be initialized first $('.post-gallery-bot').flexslider({ animation: "slide", controlNav: false, animationLoop: true, slideshow: false, itemWidth: 80, itemMargin: 10, asNavFor: '.post-gallery-top' }); $('.post-gallery-top').flexslider({ animation: "fade", controlNav: false, animationLoop: true, slideshow: false, prevText: "<", nextText: ">", sync: ".post-gallery-bot" }); }); });