जशपुर का सालाना उर्स 23 और 24 मई को, मजार पर लंगर और विभिन्न धार्मिक आयोजन
दोनो रात मुंबई के अमान अफजा़ल साबरी और बंगाल की नेहॉ नाज़ के बीच कव्वाली का मुकाबला
जशपुरनगर. जशपुर स्थित बाबा मलंग शाह रह. की मजार में सालाना उर्स का आयोजन 23 एवं 24 मई, मंगलवार और बुधवार को आयोजित है। इस आयोजन में प्रदेश के कई जिलों के साथ बड़ी संख्या मेें पड़ोसी राज्य ओडिशा और झारखंड से भी श्रद्धालु बाबा मलंग शाह की मजार पर अपने श्रद्धा सुमन अर्पित करने आते हैं।
उर्स आयाजन समिति के सदर महबूब अंसारी और सेके्रटरी सरफराज आलम, इमरान आलम ने आयोजन के संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि 23 मई मंगलवार को सुबह 10 बजे बाबा मलंग शाह की मजार पर कुरआन ख्वानी और दोपहर में जोहर बाद संदल और गुस्ल की रस्म अदा की जाएगी और शाम 5 बजे असर की नमाज के बाद मजार शरीफ पर चादरपोशी की जाएगी। इसी प्रकार बुधवार २४ मई को सुबह 10 बजे मजार शरीफ पर कुरआन ख्वानी और फातेहाखानी की जाएगी।
दोनो रात कव्वाली का शानदार कार्यक्रम
महबूब अंसारी और सरफराज आलम ने बताया कि मंगलवार 23 और बुधवार 24 मई की रात को जशपुर उर्स के अवसर पर दो रात कव्वाली का शानदार मुकाबला होगा, जिसमें मुबई महाराष्ट्र के मशहूर कव्वाल अमान अफजा़ल साबरी, जिन्होंने बजरंगी भाईजान फिल्म में कव्वाली गाई है, और बंगाल की मशहूर कव्वाला नेहॉ नाज़ कव्वाली का कार्यक्रम पेश करेंगे। दोनो रात श्रोताओं को कव्वाली का शानदार मुकाबला देखने और सुनने को मिलेगा।
——————————————————————


