छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन ने संयुक्त संचालक रायपुर को पदोन्नति प्रक्रिया शीघ्रता से संपादित करने हेतु ज्ञापन सौंपकर सार्थक चर्चा की
रायपुर। छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन के संभागीय प्रतिनिधिमंडल ने आज दिनांक 2 मई को रायपुर संभाग प्रभारी एवं प्रांतीय उपाध्यक्ष देवनाथ साहू के नेतृत्व में संभागीय संयुक्त संचालक लोक शिक्षण संभाग रायपुर के. कुमार से मुलाकात कर शिक्षक एलबी संवर्ग के पदोन्नति संबंधित विभिन्न मुद्दों पर ज्ञापन सौंपकर सार्थक चर्चा किया गया। प्रमुख मांगों में सहायक शिक्षक एलबी से शिक्षक एलबी एवं शिक्षक एलबी से प्रधान पाठक माध्यमिक शाला ई एवं टी संवर्ग की पदोन्नति पश्चात पदांकन हेतु काउंसलिंग तिथि शीघ्र जारी करने, पदोन्नति हेतु अद्यतन रिक्त पदों की सूची शीघ्र प्रकाशित करने, गरियाबंद जिले के मैनपुर ब्लॉक में संविदा एवं शिक्षा गारंटी के सहायक शिक्षकों को प्राथमिक शाला प्रधान पाठक के पद पर पदोन्नति प्रदान करने,प्रधान पाठक प्राथमिक शाला के शेष रिक्त पदों को प्रतीक्षा सूची से भरने का निर्देश जारी करने एवं शिक्षक ग्रंथपाल को पदोन्नति प्रक्रिया में शामिल करने की मांग प्रमुखता से शामिल है। संभागीय संयुक्त संचालक श्री के कुमार ने प्रतिनिधिमंडल को आश्वस्त किया कि पदोन्नति प्रक्रिया हेतु काउंसलिंग सूची काउंसलिंग दिनांक स्थान पदोन्नति हेतु अद्यतन रिक्त पदों की स्थान सहित सूची तीन दिवस के भीतर जारी कर दिया जावेगा। गरियाबंद जिले के लंबित पदोन्नति मामलों पर जिला स्तर के अधिकारियों को निर्देश जारी करने संबंधित जानकारी दिया गया। प्रधान पाठक प्राथमिक शाला के रिक्त पदों को प्रतीक्षा सूची से भरने के लिए पूर्व के किए गए डीपीसी के आधार पर संबंधित जिले के अधिकारी सक्षम है इस पर अपने स्तर पर कार्यवाही कर सकते हैं इस बात की जानकारी दी गई। प्रतिनिधिमंडल में प्रांत उपाध्यक्ष एवं रायपुर संभाग प्रभारी देवनाथ साहू, जितेंद्र मिश्रा प्रदेश मंत्री, डॉ. भूषणलाल चंद्राकर जिलाध्यक्ष धमतरी, ओमप्रकाश सोनकला जिलाध्यक्ष रायपुर, धमतरी वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष नंदकुमार साहू, धमतरी ब्लॉक अध्यक्ष गेवाराम नेताम, कुरूद ब्लाक अध्यक्ष दिनेश कुमार साहू, तिल्दा ब्लॉक इकाई से योगेश वर्मा प्रचार मंत्री, भूपेंद्र साहू मीडिया प्रभारी, संजय कुमार बंजारे सहित पदाधिकारी गण उपस्थित थे।
*देवनाथ साहू*
*प्रांतीय उपाध्यक्ष एवं रायपुर संभाग प्रभारी*
*छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन संभाग रायपुर*


