कबीरधाम : श्री दयाल सिंह, “वि.ख. शि. अधिकारी बोड़ला, जिला कबीरधाम को बार-बार उच्च एवं जिलाकार्यालय को मिल रहे शिकायतों के आधार पर शास. उच्च माध्य. विद्या. पिपरिया में प्र. प्राचार्य, के रूप में आगामी आदेश पर्यन्त तक संलग्न करते हुये श्री एस.एल.पन्दो, “प्राचार्य शास. उच्च माध्य. विद्या. चिल्फी, जिला कबीरधाम को विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी बोड़ला का प्रभार सौपा जाता है।
यह आदेश तत्काल प्रभावशील होगा।


