Advertisement Carousel
    What's Hot
    0Shares

    गरियाबंद। गरियाबंद उदंती टाइगर रिजर्व का संरक्षित वन भैंसा बीते कल दोपहर लगभग 2बजे  जुगाड़ और तौरेगा के बीच हाईवे पर लगभग2घंटे घूमता रहा हाईवे पर लोगो की आवाजाही लगी रही लोग वनराज के आसपास से देख रहेथे विशालकाय वनभैंसा सड़क पर चरता रहा वन विभाग का अमला मौके पर नदारद रहा पानी और चारे की तलाश में वन भैंसा रेस्कु सेंटर से बाहर निकल रहा वहीं इसके द्वारा किसी प्रकार की जनधन हानि नहीं किया लोगो ने बड़े उत्सुकता से वन राज को देखा वनराज शांत होकर चर रहा था।

    गनीमत की बात वनराज किसी राहगीर पर हमला नहीं बोला वहीं जिम्मेदार लोग मौके से गायब रहे।