रायपुर। छत्तीसगढ़ सरकार ने राज्य कर्मचारियों के उपचार हेतु 2023-24 के लियॆ 92 निजी अस्पतालों को मान्यता जारी कर अधिकृत किया है जिनमें छत्तीसगढ़ के 91 और महाराष्ट्र के एक निजी चिकित्सालय शामिल है।
इन चिकित्सालय में राज्य के कर्मचारी और उनके आश्रित परिजनों का उपचार किया जाएगा जिनका वहन सरकार करेगी।
देखें लिस्ट????????????
कर्मचारियों के ईलाज हेतु हॉस्पिटल लिस्ट -2023-24 (छत्तीसगढ़)


