सरस्वती शिशु मंदिर में डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की जयंती मनाया गया
गरियाबंद। सरस्वती शिशु मंदिर गरियाबंद में डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जयंती मनाया गया जिसमें कार्यक्रम को संबोधित करते हुए श्रीमती तनु साहू ( भूतेश्वर नाथ बालसंस्कार समिति सदस्य) ने कहा डॉक्टर भीमराव अंबेडकर का जन्म 14 अप्रैल 1891 मध्यप्रदेश के इंदौर महू छावनी में हुआ पिताजी का नाम राम जी मालानी सकपाल माता भीमाबाई पिता सेना में सूबेदार थे . अंबेडकर महार जाति के थे उस समय छुआछूत चरम सीमा पर थी इस कारण स्कूल में उन्हें बाहर बिठाया जाता था. गायकवाड महाराज ने कोलंबिया विश्वविद्यालय न्यूयॉर्क अमेरिका बैरिस्टर अध्ययन करने के लिए भेजा बाबा साहब 11 नवंबर 1917 को लंदन में गए. देश के पहले कानून मंत्री थे डॉक्टर साहब ने कड़ी मेहनत से 2 साल 11 माह 18 दिन में भारतीय संविधान लिखें देश के प्रथम कानून मंत्री. तथा प्रारूप समिति के अध्यक्ष थे. इन्हें भारत रत्न पुरस्कार से सम्मानित किया गया है. उनके जन्मदिन को संविधान दिवस के रुप में मनाया जाना चाहिए. कार्यक्रम में विद्यालय की भैया बहन आचार्य दिदिया. एवं भदेश्वर नाथ बालसंस्कार समिति के पदाधिकारी गण उपस्थित रहे. वही उनके जन्मदिन पर भैया बहनों को मिष्ठान भी वितरण किया गया.


