समाचार

जीपीएम जिले में सौहार्दपूर्ण वातावरण बनाए रखने के लिए कलेक्टर-एसपी ने धार्मिक संगठनों, समाज प्रमुखों, राजनीतिक दलों के साथ बैठक किया सोशल मीडिया की खबरों की मॉनिटरिंग के लिए एसपी कार्यालय में मॉनिटरिंग सेल बनाया गया

जीपीएम जिले में सौहार्दपूर्ण वातावरण बनाए रखने के लिए कलेक्टर-एसपी ने धार्मिक संगठनों, समाज प्रमुखों, राजनीतिक दलों के साथ बैठक किया

सोशल मीडिया की खबरों की मॉनिटरिंग के लिए एसपी कार्यालय में मॉनिटरिंग सेल बनाया गया

पेण्ड्रा / जीपीएम जिले में सौहार्दपूर्ण वातावरण बनाए रखने के लिए जिले की कलेक्टर प्रियंका ऋषि महोबिया एवं एसपी योगेश पटेल ने धार्मिक संगठनों, समाज प्रमुखों, राजनीतिक दलों के साथ बैठक किया और जिले वासियों से सौहार्दपूर्ण वातावरण बनाए रखने की अपील की।

मंगलवार को कलेक्ट्रेट के अरपा सभाकक्ष में विधायक डॉ केके ध्रुव सहित विभिन्न समाज प्रमुखों, धार्मिक संगठनों, राजनीतिक दलों, व्यापारिक संगठनों, बुद्धिजीवियों और गणमान्य नागरिकों की बैठक आयोजित की गई। बैठक में कलेक्टर प्रियंका ऋषि महोबिया ने कहा कि जीपीएम जिले की पहचान हमेशा से शांति प्रिय एवं भाई चारे के रूप में रहा है, इसे बनाए रखना हम सभी की नैतिक जिम्मेदारी है। उन्होंने कहा कि इन दिनों सोशल मीडिया में अफवाह फैलाने वाले फेक न्यूज वायरल हो रहे हैं। इसकी सत्यता जाने बिना आक्रोशित नहीं होना चाहिए। उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया की खबरों की मॉनिटरिंग के लिए एसपी कार्यालय में मॉनिटरिंग सेल बनाया गया है। इस तरह की खबर संज्ञान में आने पर तत्काल इसकी सूचना एसपी-कलेक्टर को दें। उन्होंने सभी धर्मो और सम्प्रदाय के लोगों को आपसी सामंजस्य और भाई-चारे के साथ मिलजुल कर रहने की अपील की।

बैठक में एसपी योगेश पटेल ने बेमेतरा जिले की घटना का जिक्र करते हुए कहा कि इस तहत की घटना की आशंका को ध्यान में रखते हुए जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन सख्त और गंभीर है। उन्होने सभी संगठनों के पदाधिकारियों से आग्रह किया कि वे कानून व्यवस्था का पालन करें साथ ही यह भी कहा कि शांति व्यवस्था भंग होने की स्थिति में दोषियों पर कड़ी कार्रवाई करने में पीछे नहीं रहेंगे। उन्होने कहा कि सोशल मीडिया में प्राप्त फेक न्यूज की शेयरिंग को रोकना चाहिए, इससे युवा वर्ग जल्दी आक्रोशित होते हैं। उन्होने सभी समाज प्रमुखों से अपने सामाजिक दायित्वों का निर्वहन करने और युवाओं पर नियंत्रण रखने का आग्रह किया। बैठक में उपस्थित सभी पदाधिकारी ने जिले में शांति प्रिय वातावरण बनाए रखने में हर संभव सहयोग का अश्वासन दिया। बैठक में नगर पंचायत अध्यक्ष पेण्ड्रा राकेश जालान, नगर पंचायत अध्यक्ष गौरेला गंगोत्री राठौर, जनपद अध्यक्ष गौरेला ममता पैकरा, जिला कांग्रेस अध्यक्ष मनोज गुप्ता, अपर कलेक्टर बीसी एक्का, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अर्चना झा, एसडीएम पुष्पेंद्र शर्मा, ज्ञानेंद्र उपाध्याय, जनपद उपाध्यक्ष जीवन राठौर, वीएचपी कार्यवाहक जिलाध्यक्ष हर्ष छाबरिया, भाजपा जिला महामंत्री राकेश चतुर्वेदी, मुकेश दुबे, कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष अमोल पाठक, सादिक खान, रईस खान, मोहम्मद नफीस, सहित विभिन्न धार्मिक संगठनों और राजनीतिक दलों तथा व्यापारिक संगठनों के पदाधिकारी उपस्थित थे।

alternatetext

The Latest

To Top
$(".comment-click-33954").on("click", function(){ $(".com-click-id-33954").show(); $(".disqus-thread-33954").show(); $(".com-but-33954").hide(); });
$(window).load(function() { // The slider being synced must be initialized first $('.post-gallery-bot').flexslider({ animation: "slide", controlNav: false, animationLoop: true, slideshow: false, itemWidth: 80, itemMargin: 10, asNavFor: '.post-gallery-top' }); $('.post-gallery-top').flexslider({ animation: "fade", controlNav: false, animationLoop: true, slideshow: false, prevText: "<", nextText: ">", sync: ".post-gallery-bot" }); }); });