होलिका दहन के स्थान से लेकर नगर के चारो तरफ मौजूद रहेगी दोरनापाल पुलिस, हुडदंग करने वालों पर रहेगी पैनी नजर

दोरनापाल होली को लेकर आज शाम शनिवार को दोरनापाल पुलिस थाने पर शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में मुख्य रूप से होली पर चर्चा हुई। जिसको लेकर बताया गया कि त्यौहार को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने पुलिस प्रशासन मुस्तैद है। नगर में जहां-जहां होलिका दहन होता है, वहां पुलिस बल की तैनाती की जाएगी।
असामाजिक तत्वों को नियंत्रित करने विभिन्ना स्थानों पर पुलिस चैकिंग प्वाइंट बनाए जाएंगे। वहीं दोरनापाल थाना परिसर में शांति समिति की बैठक सम्पन्ना हुई। थाना प्रभारी नीलेश पांडे ने सभी से होली का पर्व आपसी सद्भाव के साथ मनाने का आग्रह किया। उन्होंने कहाकि आगामी होली व राम नवमी से लेकर आने वाले सभी अन्य त्योहारो को शांति से मनाने को कहा गया। थाना प्रभारी ने कहाकि त्यौहार के मौके पर यदि कोई उपद्रव मचाने का प्रयास करेगा तो पुलिस उसके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करेगी। इसलिए सभी त्यौहार शांति पूर्वक मनाए। उन्होंने कहाकि होली खेलने के दौरान ध्यान रखें कि कैमिकल युक्त रंगो का उपयोग ना करें। शराबियो की जानकारी तुरंत अवगत कराया जाय बैठक में एएसआई महावीर यादव, नगर पंचायत अध्यक्ष बबीता माड़वी, लक्ष्मण यादव, नगर के व्यापारी नंदकिशोर गांधी, ओमप्रकाश तापड़िया, दुलाल साहा, सहित नगर के काफी लोग मौजूद रहे।


