Advertisement Carousel
    0Shares

    माननीयों के आचरण से आहत हुए प्रदेश के पौने पांच लाख कर्मचारी ,,,,,,,,,,,,,महासंघ ।

    रायपुर। छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी महासंघ ने सरगुजा जिले के विधायक श्री बृहस्पति सिंह के कदाचरण की तीखी निंदा की है ,महासंघ के महासचिव ओ पी शर्मा,प्रवक्ता संजय तिवारी ने संयुक्त बयान जारी कर अंबिकापुर सहकारी बैंक की रामानुजगंज शाखा के लिपिक राजेश पाल एवम अरविंद सिंह की माननीय विधायक द्वारा खुले आम मारपीट की भर्त्सना करते हुए पूछा है कि संविधान का कौन से भाग विधायक को गुंडा गर्दी मारपीट की इजाजत देता है ,महासंघ ने इस बात पर हैरानी व्यक्त की है कि बैंक के कार्य अवधि में बैंक के कर्मचारियों से मारपीट की जाती है किंतु जिले एस पी ,कलेक्टर द्वारा अब तक विधायक की ना तो गिरफ्तारी की गई न ही कोई कार्यवाही की गई इसी तरह बलौदा बाजार जिले के एक विधायक द्वारा रेत का अवैध ट्रक पकड़े जाने पर तहसील दार से बदसलूकी एवम उसी तहसीलदार का स्थानांतरण कराए जाने की भी कठोर शब्दों में निंदा की है महासंघ के संयोजक अनिल शुक्ला ने कहा है कि हम दोनो घटनाओं पर नजर बनाए हुए है एवम शासन की कार्यवाही का इंतजार कर रहे है ,अगर समुचित कार्यवाही ना की गई तो महासंघ कर्मचारियों के सम्मान गरिमा बनाए रखने उचित कदम उठाएगा । महासंघ के प्रवक्ता संजय तिवारी,करणसिंह अटेरिया,पी एन साहू ,सतीश पसेरिया ,पवन श्रीवास्तव, सुनील यादव, खेदु राम भारती ,अश्वनी गुरदेकर, सहित अन्य कर्मचारी नेताओं ने कहा कि प्रदेश का कर्मचारी अन्य प्रदेशों एवम केंद्रीय कर्मचारियों से 9%कम महंगाई भत्ता पा रहा ,यह पिछले सवा चार साल से हो रहा है इससे प्रदेश के कर्मचारियों में पहले से ही असंतोष व्याप्त है इन दो घटनाओं ने कर्मचारियों को आहत करते हुए एकजुटता से संयुक्त बैनर ,नेतृत्व में समग्र आंदोलन का रास्ता दिखाया है। महासंघ सहकारी बैंक कर्मचारी संघ एवम प्रदेश तहसीलदार संघ के आंदोलन के समर्थन का किया है ,