
राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता रद्द करना मोदी सरकार की प्रतिशोध की राजनीति है – कांग्रेस
पीएम मोदी और अदानी के रिश्ते को लेकर सवाल पूछने का खामियाजा राहुल गांधी को भुगतना पड़ा – कांग्रेस
कांग्रेस नेताओं ने एक दिवसीय धरना देकर सत्याग्रह किया
पेण्ड्रा / राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता रद्द करना सिर्फ एक कानूनी मामला नहीं है, बल्कि ये एक बहुत गंभीर राजनीतिक मामला है, जो हमारे लोकतंत्र के भविष्य से जुड़ा हुआ है। ये मोदी सरकार की प्रतिशोध की राजनीति, धमकी की राजनीति, डराने की राजनीति और उत्पीड़न की राजनीति की एक बड़ी मिसाल है।
उपरोक्त आरोप केन्द्र की मोदी सरकार पर कांग्रेस नेताओं ने रविवार को अपने एक दिवसीय सत्याग्रह आंदोलन कर लगाया। पेण्ड्रा के मल्टी परपज स्कूल के पास गांधी प्रतिमा के सामने सत्याग्रह कर रहे कांग्रेस नेताओं ने राहुल गांधी की संसद सदस्यता रद्द होने पर अपनी भड़ास निकालते हुए केन्द्र की मोदी सरकार को जमकर कोसा। कांग्रेसियों ने केंद्र सरकार पर अदानी को बचाने और षड्यंत्र रचकर राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता को रद्द करने का आरोप लगाया है। कांग्रेस का आरोप है कि राहुल गांधी ने संसद में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गौतम अदानी के रिश्ते को लेकर सवाल पूछे थे, जिसका खामियाजा उन्हें भुगतना पड़ा है। कांग्रेस नेताओं ने कहा कि राहुल गांधी लगातार केंद्र सरकार के खिलाफ आवाज उठा रहे थे, जिसे लेकर राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता को रद्द कर दिया गया। उन्होंने इसे लोकतंत्र की हत्या बताई और कहा कि ये एक राजनीतिक मुकाबला भी है, इसका हम सीधा मुकाबला करेंगे, हम पीछे हटेंगे नहीं, हम डरेंगे नहीं, इसे हम बड़ा राजनीतिक मुद्दा भी बनाएंगे। कांग्रेस के अन्य नेताओं ने कहा कि हम बापू को मानने वाले लोग हैं, बापू ने हमें सत्य के लिए लड़ने की प्रेरणा दी है। हम लोकतंत्र पर भाजपा के हमले का डटकर मुकाबला करेंगे।
बता दें कि वर्ष 2019 में लोकसभा चुनाव प्रचार के दौरान कर्नाटक की एक जनसभा में राहुल गांधी द्वारा दिए गए भाषण के मानहानि केस के मामले में गुजरात के सूरत की एक अदालत ने राहुल गांधी को 2 साल की सजा सुनाई है। सजा सुनाने के अगले ही दिन 24 घण्टे के अंदर लोकसभा सचिवालय नई दिल्ली ने राहुल गांधी की केरल के वायनाड सीट से संसद सदस्यता रद्द कर दी।
कांग्रेस के विरोध-प्रदर्शन में मरवाही विधायक डॉ केके ध्रुव, नगर पंचायत पेण्ड्रा के अध्यक्ष राकेश जालान, कांग्रेस जिलाध्यक्ष मनोज गुप्ता, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष प्रशांत श्रीवास, युवा आयोग के सदस्य उत्तम वासुदेव, राज्य मदरसा बोर्ड के सदस्य शाहिद राइन, अशोक शर्मा, मुद्रिका सिंह, ज्ञानेंद्र उपाध्याय, पुष्पराज सिंह, गुलाब सिंह राज, पंकज तिवारी, ओमप्रकाश बंका, जनपद अध्यक्ष ममता पैकरा, उपाध्यक्ष जीवन सिंह राठौर, शंकर पटेल, इकबाल सिंह, पवन सुल्तानिया, गजमति भानु, मनीष दुबे, डॉ नरेंद्र राय, मनीष केसरी, रमेश साहू, मालती वाकरे, जलेश सिंह, जयदत्त तिवारी, गिरजारानी पोटाम, सहाना बेगम, सिया बाई यादव, आलोक शुक्ला, श्रीकांत मिश्रा, हर्ष गोयल, सादिक खान, गजरूप सिंह, मनोज साहू, मो नफ़ीस खान, रियान्स सोनी, पंचलाल गुप्ता, जमील इराकी, मंजू सिंह ठाकुर, श्वेता मिश्रा, आशीष सोनी, नीलेश साहू, अफसर खान, श्याम बाई यादव, अनुज ताम्रकार, सोम मेघानी, सुमित्रा साहू, सविता राठौर, दया वाकरे, संजय गुप्ता, मदन सोनी, शंकर साहू, शांति सिंह, रेखा तिवारी, अशीष केशरी, संतोष मलैया, अमर सिंह, मनोज सिंह, संतोष राठौर, सिद्धार्थ तिवारी, जगदीश यादव व अन्य कांग्रेस पदाधिकारी उपस्थित रहे।


