रायपुर। कांग्रेस नेता राहुल गांधी के कुछ दिन पूर्व रायपुर अधिवेशन दौरान भाषण में खुद के पास रहने के लियॆ कोई मकान नहीं होने की बात पर बेमेतरा जिले के बीजेपी अजा प्रकोष्ठ के नेता ने एसडीएम बेमेतरा को ज्ञापन सौंप कर नवागढ़ नगरपंचायत क्षेत्र में स्थित शासकीय भूमि में से ढाई डिसमिल जमीन आरक्षित करने ज्ञापन सौंपा है ताकि कांग्रेस नेता राहुल गांधी को प्रधानमंत्री आवास मिल सके।
ज्ञात हो की राहुल गांधी ने कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि 52 साल से उनके पास अपना घर तक नहीं है.
राहुल गांधी ने भारत जोड़ो यात्रा का जिक्र करते हुए कहा, ‘आपने केरल में वोट रेस देखी होगी. उस समय जब में वोट में बैठा था, पूरी टीम के साथ में रोइंग कर रहा था, मेरे पैर में भयंकर दर्द था. ऊपरी तौर पर फोटो में मैं मुस्कुरा रहा था, लेकिन दिल के अंदर मुझे रोना आ रहा था. मैंने यात्रा शुरू की. काफी फिट आदमी हूं. 10-12 किलोमीटर ऐसे ही दौड़ लेता हूं. घमंड था. मैंने सोचा था, 10-12 किलोमीटर चल लेता हूं तो 20-25 किलोमीटर चलना कौन सी बड़ी बात है.’


