छत्तीसगढ़ समाचार

प्रथम नियुक्ति तिथि से पुरानी पेंशन का लाभ नहीं मिलने से शिक्षकों में सरकार के खिलाफ भारी असंतोष बैठक कर आंदोलन की रूपरेखा बनाई गई 20 फरवरी को रायपुर में जंगी प्रदर्शन मैं सम्मिलित होंगे जिले के शिक्षक

प्रथम नियुक्ति तिथि से पुरानी पेंशन का लाभ नहीं मिलने से शिक्षकों में सरकार के खिलाफ भारी असंतोष

बैठक कर आंदोलन की रूपरेखा बनाई गई

20 फरवरी को रायपुर में जंगी प्रदर्शन मैं सम्मिलित होंगे जिले के शिक्षक

14 फरवरी को जिला में कलेक्टर को सौंपेंगे ज्ञापन व 15 फरवरी से विधायक को पूर्व सेवा हेतु मांगपत्र देंगे

पेण्ड्रा / कर्मचारियों की मांग पर भूपेश बघेल सरकार के द्वारा राज्य में पुरानी पेंशन योजना लागू कर दी गई है लेकिन एलबी संवर्ग के शिक्षकों को प्रथम नियुक्ति तिथि से पुरानी पेंशन का लाभ नहीं दिए जाने से एलबी संवर्ग में सरकार की नीति के खिलाफ भारी असंतोष व्याप्त है। इस सम्बंध में छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन जिला गौरेला पेण्ड्रा मरवाही इकाई की बैठक में पूर्ण पेंशन के लाभ के लिए आंदोलन की रणनीति बनाई गई।

बैठक में प्रांतीय पदाधिकारी महिला प्रकोष्ठ दुर्गा गुप्ता ने कहा कि ओपीएस का विकल्प भरने के पूर्व शपथ पत्र में दिए गए बिंदुओं को समझने हेतु शासन पर्याप्त समय दे हमें जल्दबाजी में कोई निर्णय नहीं लेना है, क्योंकि 1 जुलाई 2018 संविलियन तिथि से सेवा गणना की जा रही है जबकि पुराना पेंशन योजना हेतु प्रथम नियुक्ति तिथि से सेवा गणना की जानी चाहिए। इस हेतु प्रांत स्तर पर गठित पूर्व सेवा गणना शिक्षक मोर्चा द्वारा शिक्षकों के संघर्ष हेतु बनाए गए कार्यक्रम में सभी को सहभागिता निभानी है तभी ओपीएस का वास्तविक लाभ हमें प्राप्त हो सकेगा। इसके पूर्व भी हमने संघर्ष कर संविलियन जैसे असंभव कार्य को संभव कर दिखाया।

जिला अध्यक्ष मुकेश कोरी ने कहा कि 20 जनवरी 2023 को प्रकाशित अधिसूचना में दिनांक 01.11.2004 से नियुक्त शासकीय सेवकों को एनपीएस या ओपीएस योजना में बने रहने का विकल्प निर्धारित प्रपत्र एक नोटराईज्ड में कार्यालय प्रमुख को प्रस्तुत करना होगा जो अंतिम एवं अपरिवर्तनीय होगा। एलबी संवर्ग शिक्षकों की नियुक्ति 1998, 2005 व अन्य वर्षो में हुई है एवं एनपीएस की कटौती 2012 से प्रारंभ की गई है। शिक्षकों से शपथ पत्र व सहमति पत्र भरने हेतु दबाव बनाया जा रहा है। पूर्व सेवा की गणना से पूर्ण पेंशन, क्रमोन्नति, वेतन विसंगति, पदोन्नति लेने हेतु शिक्षक मोर्चा का गठन किया गया है, जिसमें शालेय शिक्षक संघ, संयुक्त शिक्षक संघ, नवीन शिक्षक संघ द्वारा संयुक्त कार्यक्रम की घोषणा की गई है जिसमें 14 फरवरी को जिला में ज्ञापन, 15 फरवरी से पूर्व सेवा हेतु मांग पत्र तथा 20 फरवरी को रायपुर में सभी शिक्षक एकत्रित होकर जंगी प्रदर्शन करने की घोषणा की गई है जिसमें सभी पदाधिकारी एवं शिक्षक साथी भाग लेंगे। बैठक को जिला संयोजक संजय नामदेव, ऋषिकेश मिश्रा, ब्लॉक अध्यक्ष मरवाही तरुण नामदेव, ब्लॉक अध्यक्ष पेण्ड्रा राकेश चौधरी, ब्लॉक अध्यक्ष गौरेला संजय नामदेव ने भी संबोधित किया। बैठक में लक्ष्मी शंकर गुप्ता, कुंदन चतुर्वेदी, कृष्ण कुमार मार्को, नीरज राय, संतोष शर्मा, मोतीलाल राठौर, श्रीनिवास पांडे, सत्यनारायण सोनी, संतोष सोनी, राधेलाल नासरी, राकेश पांडे, जजमान सिंह वाकरे, रामाधार यादव, प्रशांत शर्मा, गुलाब द्विवेदी, स्मिता गोवर्धन, ज्योति दुबे, क्लारिसलीना जोसेफ, मीना रौतेल, शिखा नगाइच, ममता राठौर, इरशाद बेगम, शमीम बानो, पूजा सेन, लक्ष्मी मार्को सहित बड़ी संख्या में शिक्षक उपस्थित थे।

alternatetext

The Latest

To Top
$(".comment-click-32023").on("click", function(){ $(".com-click-id-32023").show(); $(".disqus-thread-32023").show(); $(".com-but-32023").hide(); });
$(window).load(function() { // The slider being synced must be initialized first $('.post-gallery-bot').flexslider({ animation: "slide", controlNav: false, animationLoop: true, slideshow: false, itemWidth: 80, itemMargin: 10, asNavFor: '.post-gallery-top' }); $('.post-gallery-top').flexslider({ animation: "fade", controlNav: false, animationLoop: true, slideshow: false, prevText: "<", nextText: ">", sync: ".post-gallery-bot" }); }); });