Advertisement Carousel
0Shares

गरियाबंद।गरियाबंद जिले के पदोन्नत प्रधानपाठकों  ने काउंसिलिंग उपरांत पदस्थापना में हो रही लेट लतीफी से आक्रोशित शीघ्र पदस्थापना की मांग की है ज्ञात हो की पदस्थापना के लियॆ जिले में काउंसिलिंग प्रक्रिया समाप्त होगई है काउंसिलिंग के कई दिन गुजर जाने के बाद भी पदस्थापना नहीं मिलने पर शिक्षक आक्रोशित है गत सोमवार को नव पदोन्नत प्रधानपाठकों ने ज्ञापन सौंप कर 15फरवरी तक पदस्थापना नहीं मिलने पर16फरवरी को एक दिनी धरना प्रदर्शन का अल्टीमेटम जिला कलेक्टर व जिलाशिक्षा अधिकारी को दी है।

इसमें प्रमुख रूप से खूबचंद सिन्हा,जगन्नाथ सोनवानी,हरीराम साहू,मंगलमूर्ति सोनी शामिलरहे।