Advertisement Carousel
0Shares

गरियाबंद। गरियाबंद ब्लॉक के मैनपुर विकासखंड के फर्जी दस्तावेज के आधार पर नियुक्ति के चलते जांच लंबित होने के कारण शिक्षाविभाग द्वारा इनकी पदोन्नति को रोक कर जांच करने की कार्यवाही प्रारंभ हुई पीड़ित सहायक शिक्षक परमेश्वर बघेल अन्य 41 ने अपनी पदोन्नति को रोक लगने के विरूद्द हाईकोर्ट में अधिवक्ता मतीन सिद्दकी  माध्यम से चुनौती दी।

उक्त प्रकरण में मा.उच्चन्यायालय जस्टिस पार्थ प्रीतम साहू ने शासन को इन याचिका कर्ताओं के जांच तक इनके लियॆ पदोन्नति हेतु पद सुरक्षित रखने के आदेश दिये।

पढ़े आदेश

ilovepdf_pages-to-jpg (1)