Advertisement Carousel
0Shares

गोंडवाना समाज के सम्मेलन में मुख्यमंत्री को परोसे गए मिलेट से बने व्यंजन

रायपुर, 3 फरवरी 2023/मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल आज कांकेर जिले के भानुप्रतापपुर में गोंडवाना समाज के सम्मेलन में शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने गोंडवाना समाज के पदाधिकारियों के साथ दोपहर का भोजन किया। जिसमें उन्हें मिलेट, कोदो, कुटकी, रागी से तैयार किए गए पारंपरिक व्यंजन परोसे गए। इस अवसर पर उद्योग मंत्री श्री कवासी लखमा, संसदीय सचिव श्री शिशुपाल शोरी, अंतागढ़ विधायक श्री अनूप नाग, भानुप्रतापपुर विधायक श्रीमती सावित्री मंडावी, जिला पंचायत के अध्यक्ष श्री हेमंत कुमार धु्रव, बस्तर विकास प्राधिकरण के सदस्य श्री बीरेश ठाकुर, जनपद अध्यक्ष श्री बृजबत्ती मरकाम, जनपद उपाध्यक्ष श्री सुनाराम तेता सहित समाज के सदस्य उपस्थित थे।