Advertisement Carousel
0Shares

सांस्कृतिक कार्यक्रम मे शिशु मंदिर गरियाबंद विद्यालय को मिला प्रथम पुरुस्कार

 

गरियाबंद। गणतंत्र दिवस के पावन अवसर पर पुलिस ग्राउंड गरियाबंद मे विभिन्न विद्यालय के छात्र छात्रों ने हिस्सा लिए. इसी तारतमय मे गरियाबंद विद्यालय सरस्वती शिशु मंदिर 32वर्ष के इतिहास मे यह पहली बार है ज़ब यह विद्यालय प्रथम स्थान प्राप्त किया. महज तीन दिन मे तैयरी किये है इस लिहाज से यह बहुत ही महत्वपूर्ण है. और स्थान प्राप्त करना. कार्यक्रम मे बस्तर के झांकी देवी देवता. बस्तरिन देवी आकर्षण का केंद्र रहा.. पुरे दिन गरियाबंद नगर मे चर्चा का विषय रहा. विद्यालय मे भी सम्मान किया गया. कोरोना काल के पहले जितने भी कार्यक्रम हुए है सभी कार्यक्रम मे कही न कही स्थान विद्यालय रहा है. यहां के भैया बहन हर गतिविधि मे बढ़ चढ़कर भाग लेते है. सांस्कृतिक कार्यक्रम के अतिरिक्त सभी गतिविधि मे भी विशेष योगदान रहता है. गणतंत्र दिवस के पावन अवसर पर सरस्वती शिशु मंदिर गरियाबंद विद्यालय प्रथम स्थान प्राप्त करते ही पुरे नगर भर चर्चा का विषय रहा है अभी तक कोई भी निजी विद्यालय पुलिस ग्राउंड मे प्रथम स्थान प्राप्त नही किया है.. इस प्राप्त करने पर भूतेश्वर नाथ बाल संस्कार समिति के व्यवस्थापक कोषाध्यक्ष अध्यक्ष समेत सभी समिति के पदाधिकारी प्राचार्य आचर्य दिदिया ने उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए शुभकामनायें दिए…