
गरियाबंद पदोन्नति : कॉउन्सिलिंग सूची से नाम हटते ही 51 शिक्षक हाईकोर्ट रवाना ,पदोन्नति पर लग सकता है ग्रहण
गरियाबंद। गरियाबंद जिले के प्राथमिक प्रधान पाठक पदोन्नति उपरांत काउंसिलिंग की संशोधित सूची से मैनपुर ब्लॉक के 51फर्जी प्रमाण पत्रवाले सहायक शिक्षकों का नाम हटा दिया गया है वही पदोन्नति सूची मे नाम हटते ही 51शिक्षकों ने हाईकोर्ट का रुख किया है इनका कहना है की हमने जांच मे सहयोग किया जिसमें 129 शिक्षकों की जांच उपरांत इनके दस्तावेज को फर्जी माना गया दूसरी तरफ 132 सहायक शिक्षक जिनके दस्तावेज जांच योग्य है जो जांच दल के समक्ष उपस्थित ही नही हुये उन्हें पदोन्नति सूची मे रखा गया है। जिस पर आपत्ति उठाते हुये हाईकोर्ट रवाना हो गये है।
वही पदोन्नति प्रकरण मे कलेक्टर गरियाबंद ने अपने को अलग कर लिया है कलेक्टर ने पदोन्नति पर किसी भी निर्णय के लियॆ डी ई ओ और संभागीय संयुक्त संचालक अपने विभाग का निर्णय लेने स्वतंत्र किया है।
वही सूची से बाहर सहायक शिक्षकों को पदोन्नति दिलाने कुछ लोग लाबिंग कर रहे मामले पर अब कोर्ट का क्या रुख होगा ये मामला पंजीबद्व होने पर पता चलेगा।


