
गरियाबंद।गरियाबंद जिले के फिंगेश्वर वन परिक्षेत्र के गनियारी बांध क्षेत्र में एक दंतैल हाथी पांच दिनों से डेरा जमाया हुआ है वन कर्मी 5दिनों से रात दिन चौकसी में लगे हुये है परंतु अभी तक किसी प्रकार की जानमाल की हानि नहीं हुई है।
वन परिक्षेत्र अधिकारी शिव शंकर तिवारी ने बताया की गनियारी डैम के पास पांच दिन से एक दंतैल हाथी घूम रहा क्योंकि आसपास के क्षेत्र में बड़े पैमाने पर महुआ शराब अवैध रूप से बनता है महुआ शराब बनाने के बाद बचे पास(अपशिष्ट)पदार्थ खाने और उसके सुगंध से हाथी हट नहीं पा रहा है वन विभाग पांच दिन से सतत निगरानी में लगा हुआ है।


