डिजिटल सिग्नेचर के नाम पर खुली लूट की हो जांच
बनाफर ने की मांग
बिलासपुर। सर्व शिक्षक कल्याण संघ के प्रांत अध्यक्ष और धाकड़ कर्मचारी नेता भूपेंद्र सिंह बनाफर ने प्रदेश के शासकीय शालाओं में डिजिटल सिग्नेचर के नाम पर 3000-3000हजार की वसूली की जांच की मांग डी पी आई से करने की मांग की हैं और जिम्मेदार लोगो पर कार्यवाही की मांग की हैं डिजिटल सिग्नेचर अगर इतना आवश्यक हैं तो बैंक ऑफ बड़ौदा इसकी सेवा उपलब्द्ध कराए


