Advertisement Carousel
0Shares

 

गरियाबंद जिले के 34 प्रकरणों में जप्त कुल 8 क्विंटल 87 किलो जप्तशुदा गांजा मादक पदार्थ को नारकोटिक डिस्पोजल केन्द्र सिलतरा रायपुर में नष्टीकरण किया गया।

 

गरियाबंद – पुलिस महानिरीक्षक रायपुर रेंज रायपुर के द्वारा गांजा नजदीक करण के संबंध में निर्देश दिए थे, जिसके परिपालन में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गरियाबंद श्री अमित तुकाराम कांबले के द्वारा DCB/DCRB प्रभारी सहायक उपनिरीक्षक टूकान लाल नवरत्न को नामांकित कर जिले के कुल 34 प्रकरणों में जप्त गांजा मादक पदार्थ 8 क्विंटल 87 किलो को नारकोटिक डिस्पोजल केन्द्र सिलतरा रायपुर में नष्टीकरण हेतू भेजा गया।

ड्रग्स डिस्पोजल समिति के समक्ष गरियाबंद जिले के थाना सिटीकोतवाली गरियाबंद के 12 प्रकरण, थाना मैनपुर के 16 प्रकरण, थाना देवभोग के 4 प्रकरण, थाना छुरा के 2 प्रकरण कुल 34 प्रकरण में 8 क्विंटल 87 किलो जप्तशुदा गांजा मादक पदार्थ को विधि पूर्वक कार्यवाही करते हुए पुलिस मुख्यालय के निर्देशानुसार नारकोटिक डिस्पोजल केन्द्र सिलतरा रायपुर में नष्टीकरण किया गया।