Advertisement Carousel
0Shares

दर्जन भर शावक और दंतैल सहित 43 हाथियों का दल पेण्ड्रा रेंज पहुंचा, एक किसान का मकान तोड़ा

वनकर्मी और हाथी मित्र दल हाथियों की निगरानी में जुटे

 

पेण्ड्रा / कोरबा जिले के पसान वन परिक्षेत्र से दर्जन भर शावक और 10 से अधिक दंतैल सहित 43 हाथियों का दल मरवाही वन मण्डल के पेण्ड्रा रेंज के कोटमी बीट के दमदम गांव पहुंच गया है। हाथियों ने एक किसान के मकान को तोड़ दिया है और 4 किसानों के फसल को भी नुकसान पहुंचाया है। वनकर्मी और हाथी मित्र दल के सदस्य हाथियों की निगरानी में जुटे हुए हैं। शाम को हाथियों का दल कनचोथीपारा पहुंच गया था जहां से उम्मीद जताई जा रही है कि वहां से हाथियों का दल मरवाही रेंज की तरफ बढ़ सकता है।

43 हाथियों के दल के आने से पेण्ड्रा क्षेत्रवासियों में दहशत का माहौल निर्मित हो रहा है क्योंकि इन हाथियों के दल में दर्जनभर शावक भी हैं। शावकों की सुरक्षा के कारण ही हाथी आक्रामक हो जाते हैं, खासकर दंतैल हाथी बहुत अधिक आक्रामक होते हैं, जिनसे लोगों की जान माल का खतरा बना रहता है। वन विभाग का जमीनी अमला और हाथी मित्र दल के सदस्य इन हाथियों के मूवमेंट पर नजर बनाए हुए हैं, लेकिन यह हाथी कब किधर किस दिशा में कदम बढ़ा दें, इसपर किसी का नियंत्रण नहीं रहता है। यह हाथी कोरबा जिले में उत्पात मचाने के बाद गौरेला पेण्ड्रा मरवाही जिला में पहुंचे हैं। वन विभाग के द्वारा आसपास के गांवों में मुनादी कराकर ग्रामीणों को सतर्क रहने की अपील की जा रही है और साथ ही यह भी अपील की जा रही है कि कोई भी ग्रामीण हाथियों के समीप नहीं जाए एवं हाथियों को ना छेड़े। इन हाथियों ने समारू गोंड नामक व्यक्ति के मकान को क्षति पहुंचाया है और 4 किसानों के फसल को भी नुकसान पहुंचाया है। जिनके नुकसानी का आंकलन किया जा रहा है।

हाथियों का दल कोटमी बीट नम्बर 2196 ग्राम दमदम के सागौन प्लाट में दिनभर आराम करने के बाद शाम को कनचोथी पारा की ओर बढ़े हैं जिससे उम्मीद जताई जा रही है कि ये मरवाही रेंज रूमगा, मटियाडांड़ की ओर जा सकते हैं। हाथियों की आमद की सूचना पर पेण्ड्रा के रेंजर सत्तूलाल जायसवाल, कोटमी सर्किल के डिप्टी रेंजर शंकर ओड्डे, बीट गार्ड मनहरण डहरिया, विष्णु जायसवाल इत्यादि वनकर्मी सहित हाथी मित्र दल निगरानी में जुटे हुए हैं।