
गरियाबंद।छत्तीसगढ़ के मुख्यंमत्री भूपेश बघेल गरियाबंद जिले के प्रवास पर 5 दिसंबर को पहुच रहे जो राजिम विधानसभा क्षेत्र के छुरा मे उतरेंगे 6दिसंबर को बिन्द्रानवागढ़ विधानसभा के देवभोग व बिन्द्रानवागढ़ मे विभिन्न कार्यक्रम मेशिरकत करेंगे 7को गरियाबंद जिला मुख्यालय मे रहेंगे जिस दौरान वे भूतेश्वरनाथ मंदिर मे पूजा अर्चना करेंगे। उक्त ख़बर सूत्रो से मिली है।


