गरियाबंद।गरियाबंद जिले मे 722 पदोन्नत प्रधान पाठक केपदस्थापना के लिए आयोजित होने वाली काऊंसलिंग प्रक्रिया को मैनपुर जनपद के 432 फर्जी शिक्षको के जाँच तक संचालक लोकशिक्षण ने रोक लगा दी है।।
गरियाबंद कलेक्टर प्रभात मलिक से मिलने गये पदोन्नत प्रधान पाठक मंच के प्रतिनिधि मण्डल को कलेक्टर गरियाबंद ने उक्ताशय की जानकारी दी।
कलेक्टर ने अपरकलेक्टर अविनाश भोई को मैनपुर जनपद पंचायत के 432 शिक्षाकर्मी जाँच प्रकरण को तत्काल डीपीआई भेजवाने का निर्देश जनपद सीईओ को आदेश करने कहा।
गरियाबंद जिले के पदोन्नत प्रधानपाठको को काऊंसलिंग बाधित होने से तगड़ा झटका लगा है।
प्रतिनिधि मण्डल मे वेलफेयर यूनियन प्रदेशअध्यक्ष इदरीशखान ,संजय कश्यप खूबचंद सिन्हा केशरी खरशैल गिरधारी पटेल जगन्नाथ सोनवानी गणेशदुर्गा शामिल रहे।


