Advertisement Carousel
    What's Hot
    0Shares

    श्रेष्ठ पालकत्व एवं शाला प्रबंधन समिति विषय पर प्रशिक्षण का आयोजन

    संकुल स्रोत्र केंद्र बढ़ईपाली के समस्त विद्यालयों के शिक्षकों का संकुल स्तरीय श्रेष्ठ पालकत्व एवं शाला प्रबंधन समिति विषय पर दो दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन संकुल केंद्र बढ़ईपाली में सम्पन्न हुआ। उक्त प्रशिक्षण संकुल प्राचार्य श्री भोजराज भोई व संकुल समन्वयक मनोज बरिहा के मार्गदर्शन में मास्टर ट्रेनर प्रधान पाठक खेमराज यादव द्वारा दिया गया।

    प्रथम दिवस 23 नवंबर को सरस्वती वंदना, राष्ट्रगान व राज्यगीत के साथ प्रशिक्षण की शुरुआत की गई। श्रेष्ठ पालकत्व विषय पर बच्चों के प्रति पालकों की सजगता को लेकर विस्तृत चर्चा की गई। शाला समिति के गठन, कार्यकाल व उनके कार्य एवं अधिकारों के संबंध में मनोज बरिहा द्वारा विस्तार से समझाया गया। श्रेष्ठ पालक बनने के लिए किन किन गुणों की आवश्यकता होती है इस विषय पर भी प्रकाश डाला गया। प्रथम दिवस के द्वितीय सत्र में शिक्षक अभ्यर्थियों का समूह निर्माण कर उन्हें पालक बालक व शिक्षक से जुड़ी विभिन्न गतिविधियों का अभ्यास कराया गया, इस अभ्यास के जरिये वे अपने विद्यालय में जाकर शाला समिति के समस्त सदस्यों को श्रेष्ठ पालकत्व के बारे में आसानी से समझा सकेंगे।

    प्रशिक्षण के दूसरे दिन शाला प्रबंध समिति द्वारा शाला विकास योजना, वित्तीय कार्ययोजना, व शाला उन्मुखीकरण पर गहराई से चर्चा की गई। सजग व सक्षम पालक, बच्चो के सीखने सिखाने का बेहतर वातावरण व बच्चों के बेहतर विकास के संबंध में भी मास्टर ट्रेनर खेमराज यादव ने बताया। विद्यालय और समुदाय के बीच बेहतर जुड़ाव भी प्रशिक्षण सत्र में चर्चा के मुख्य बिंदु थे।

    इस श्रेष्ठ पालकत्व व शाला प्रबंधन प्रशिक्षण के विषय में राज्य शासन द्वारा प्रसारित विस्तृत दिशा निर्देशों को भी पढ़कर प्रशिक्षण सत्र की अवधि में सुनाया गया। आगामी 29 एवं 30 नवंबर को समस्त प्रशिक्षित शिक्षक विद्यालय स्तर पर समिति के समस्त सदस्यों को उक्त विषय पर प्रशिक्षण देंगे। विद्यालय स्तर पर पालको की सहभागिता को मजबूत करने के लिए भी शिक्षकगणों द्वारा आखर अंजोर कार्यक्रम को सफल बनाने का संकल्प लिया गया।

    प्रशिक्षण के समापन सत्र में संकुल प्राचार्य भोजराज भोई द्वारा शाला प्रबंधन समिति के कर्तव्यों व दायित्वों के विषय मे कहा कि हर पालक एक श्रेष्ठ पालक तभी बन सकता है जब वह अपने बच्चों व विद्यालय के कार्यक्रम के प्रति सजग व पूर्णरूपेण भागीदार बने। अपने बच्चों को पढ़ाई के साथ साथ शाला सम्बंधित विभिन्न गतिविधियों में सहयोग करें।

    इसके साथ ही संकुल प्राचार्य ने इस प्रशिक्षण को अपने शाला स्तर पर बेहतर ढंग से आयोजित करने को लेकर समस्त शिक्षक शिक्षिकाओं को शुभकामनाएं दी। अंत में बढ़ईपाली के शिक्षक अशोक पटेल ने प्रशिक्षण के समस्त शिक्षकों का आभार व्यक्त किया। इस दो दिवसीय प्रशिक्षण में प्रमुख रूप से शिक्षकगण बलराम कोसरिया, भीखम दीवान, वीरेंद्र पटेल, चरनदीप सिंह, अशोक पटेल, परमेश्वर ठाकुर, ज्योति दीवान, पुष्पा चौहान, सुरेश यादव, मनीषा पटेल, हेमराय साहू, कृष्णकांत, विनोद निषाद, वीरसिंह बघेल व संकुल के शिक्षक उपस्थित रहे।