
बालिका शिक्षा बैठक संपन्न
सरस्वती शिशु मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गरियाबंद में राजीव विभाग का बालिका शिक्षा बैठक संपन्न हुई. इस बैठक में श्रीमती सरिता साहू ( सह प्रादेशिक सचिव छत्तीसगढ़ प्रांत) श्री लोकनाथ साहू ( कोषाध्यक्ष ) श्री मानिक लाल साहू ( विभाग समन्वय ) श्रीमती तनु साहू ( समिति सदस्य ) उद्घाटन सत्र में उपस्थित रहे. सर्वप्रथम कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन कर शुभारंभ किया गया. तत्पश्चात बैठक को संबोधित करते हुए श्रीमती सरिता साहू ने बालिकाओं के सर्वांगीण विकास की दृष्टि से भारतीय जीवन में मूल्यों का भली-भांति पूर्वक पालन करते हुए संस्कारित और चरित्रवान देशभक्त राष्ट्र के कल्याण हेतु आवश्यक है.” समापन कार्यक्रम में समापन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्रीमती विनोदिनी मिश्रा ( अध्यक्ष महोदय भूतेश्वर नाथ बालसंस्कार समिति ) श्री लोकनाथ साहू ( कोषाध्यक्ष ) श्री मानिक लाल साहू ( विभाग समन्वय ) उपस्थित रहे. दो दिवसीय बैठक के दूसरे दिन देव दर्शन हेतु भगवान भूतेश्वर नाथ दर्शन करने के लिए गए थे. बैठक में आचार्य दीदियों का विशेष सहयोग.


