
जिला महामंत्री चुम्मन साहू ने धान उपार्जन का किया शुभारंभ
मुज़्ज़म्मिल खान,छुरिया
छुरिया: जिला महामंत्री कांग्रेस कमेटी राजनांदगाव चुम्मन साहू ने छुरिया विखासखंड के ग्राम पंचायत झिथराटोला मे धान उपार्जन का शुभारंभ किया।
जिला महामंत्री चुम्मन साहू ने कहा कि जनता को सुविधाएं सुलभ करना सरकार की प्राथमिकता है। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल स्वयं किसान हैं और उन्हें अन्नदाता किसानों की समस्याएं मालूम है। मुख्यमंत्री किसानों को हरसंभव मदद एवं सुविधाएं उपलब्ध कराने के साथ ही उनकी समस्याओं का तत्परता से निदान कर रहे है।इस अवसर की सरपंच किशोर टेमरे,पुरुषोत्तम साहू,त्रिशंकु साहू, मानसिंह वर्मा,प्रबंधक चंद्रवंशी,ढेलु राम,डकेश्वर साहू,राजकुमार साहू उपस्थित थे।


