छत्तीसगढ़ समाचार

पारी नाला दरगाह में हुआ 5 मुस्लिम जोड़ों का सामूहिक निकाह

पारी नाला दरगाह में हुआ 5 मुस्लिम जोड़ों का सामूहिक निकाह

मुज़्ज़म्मिल खान,राजनांदगाव

 

राजनांदगांव- आला हजरत सोसायटी सिलसिला, रजविया शहर राजनांदगांव द्वारा पारीनाला दरगाह में रविवार को सामूहिक इज्तेमाई निकाह का आयोजन कराया गया। जिसमें राजनांदगांव सहित छत्तीसगढ़ के अन्य जिलों से 5 जोड़ों का निकाह मुस्लिम रिजी-रिवाज के साथ कराया गया। निकाह में पांच जोड़ों के साथ-साथ परिवार के लोग भी बड़ी संख्या में शामिल हुए। कमेटी द्वारा जरूरत के सामान के साथ-साथ खाने की भी व्यवस्था कराई गई थी।आला हज़रत वेलफेयर सोसायटी राजनांदगांव के सदर मोहम्मद सिराज रिजवी ने बताया इज्तेमाई निकाह का आयोजन लगातार चौथीं बार है।इस साल पांच जोड़ों का निकाह पूरे मुस्लिम रिती-रिवाजों के साथ संपन्न कराया गया।हाजी सलीम रजा साहब,हाजी शाहिद रजा साहब,हाजी यूसुफ रजा साहब, हाजी कासिम रजा साहब के द्वारा निकाह की रस्म अदागयी कराई गई।इस दौरान शहर के सभी मस्जिदों के पेश इमाम भी मौजूद रहे।इस साल सामूहिक निकाह में 5 जोड़ों ने रजिस्टेशन कराया था।जिसमें राजनांदगांव, रायपुर,बेमेतरा शामिल है।

जरूरत के सामान भी दिए

समाज के द्वारा ऐसे परिवारों से संपर्क किया गया गरीब परिवार तलाशे गए।तब समाज के लोग आगे आए और इन बेटियों का निकाह करवाया। वहीं इनके गृहस्थ जीवन के लिए जरूरत के सामान भी समाज के दानदाताओं की मदद से मुहैया करवाया गया।इस दौरान आला अजरत वेलफेयर सोसायटी के सदर मोहम्मद सिराज रिजवी,सरपरस्त–बहादुर अली साहब,हाजी मो.अकरम रजा, हाजी रशीद खान,हाजी अब्दुल रज्जाक बडगुजर,हाजी मो.हामिद खान,हाजी रईस अहमद शकील ,हाजी इमरान खान, फरहान कुरैशी डी एस पी, सैय्यद अली अहमद, शेख याकूब,सैयद मतीन,हाजी अनीस अहमद एडवोकेट ,मो.अमीन रजा, मो शमीम बडगुजर, मो सिद्दीक साहब एवं अंजुमन इस्लाम कमेटी, मुफ़ीदुल मुस्लमीन कमेटी, मुस्लिम वेलफेयर सोसायटी, अंजुमन हमदर्द वेलफेयर सोसायटी, शोहदाये कर्बला कमेटी,खिदमत फाउंडेशन, के मेम्बर उपस्थित हुए ।

alternatetext

The Latest

To Top
$(".comment-click-27384").on("click", function(){ $(".com-click-id-27384").show(); $(".disqus-thread-27384").show(); $(".com-but-27384").hide(); });
$(window).load(function() { // The slider being synced must be initialized first $('.post-gallery-bot').flexslider({ animation: "slide", controlNav: false, animationLoop: true, slideshow: false, itemWidth: 80, itemMargin: 10, asNavFor: '.post-gallery-top' }); $('.post-gallery-top').flexslider({ animation: "fade", controlNav: false, animationLoop: true, slideshow: false, prevText: "<", nextText: ">", sync: ".post-gallery-bot" }); }); });