ताजा खबर

बलरामपुर ब्रेकिंग : पदोन्नति के लिए बनी समिति,5 नवम्बर तक पदाकांन के निर्देश

 

बलरामपुर। कलेक्टर बलरामपुर ने सहायक शिक्षको के प्राथमिक प्रधानपाठको के पद पर करने के लिए तीन सदस्यीय समिति का गठन किया है।जिसमे एसडीएम,सीईओ,बीईओ शामिलहै जिन्हे डीपीआई के निर्देश के तहत काउंसलिंग के माध्यम से 5नवम्बर तक पदाआंकन करने के निर्देश दिये है।

संबंधित विकासखंड के विकासखंड शिक्षा अधिकारी
विकासखंड स्तरीय पदस्थापना काउंसलिंग में निम्न निर्देश के तहत् किये जायेंगे।
1. सर्वप्रथम पदांकन जिले की वरिष्ठता सूची के आधार पर विकासखण्ड अन्तर्गत पदस्थ शिक्षकों का किया
जाए।
2. दिव्यांग एवं महिला शिक्षकों की पदांकन यथासंभव रिक्त होने की स्थिति में उसी विद्यालय में किया जाए।
3. पदांकन शिक्षक विहीन एवं एकल शिक्षकीय विद्यालयों में प्राथमिकता के आधार पर किया जाए।
4. यथासंभव पदाकन अगर पद रिक्त हो तो उसी संस्था में किया जाए।
5. पदस्थापना रिक्त पद पर ही किया जाए।
6. पदोन्नत शिक्षक के शाला में पद रिक्त नहीं होने की स्थिति में क्रमशः नजदीकी विद्यालय, संकुल तथा
विकासखंड अन्तर्गत अन्यत्र शालाओं प्राथमिकता के आधार पर पदांकन किया जाए।
7. सम्पूर्ण प्रक्रिया में पूर्ण पार्दशिता रखा जाए।
8. विकासखंडों में पदांकन उपरांत पद रिक्त नहीं रहने की स्थिति में अतिशेष शिक्षकों का प्रस्ताव उसी तिथि
को जिला कार्यालय में उपलब्ध कराया जाए।
19. काउंसलिंग के माध्यम से पदाकन संबंधी कार्यवाही दिनांक 05 नवावर 202201 पूर्ण कर लिया जाए।
10. काउंसलिंग उपरांत पदस्थापना प्रस्ताव उसी तिथि को सॉफ्ट (एक्सेल सीट) एवं हार्ड कॉपी गठित समिति
के हस्ताक्षर सहित बन्द गोपनीय-लिफाफा में जिला कार्यालय में प्रस्तुत किया जाए।

alternatetext

The Latest

To Top
$(".comment-click-27288").on("click", function(){ $(".com-click-id-27288").show(); $(".disqus-thread-27288").show(); $(".com-but-27288").hide(); });
$(window).load(function() { // The slider being synced must be initialized first $('.post-gallery-bot').flexslider({ animation: "slide", controlNav: false, animationLoop: true, slideshow: false, itemWidth: 80, itemMargin: 10, asNavFor: '.post-gallery-top' }); $('.post-gallery-top').flexslider({ animation: "fade", controlNav: false, animationLoop: true, slideshow: false, prevText: "<", nextText: ">", sync: ".post-gallery-bot" }); }); });