बिलासपुर। काउंसलिंग हेतु शासन से प्राप्त निर्देशों के अनुसार ही पदस्थापना बिलासपुर में जारी की जाए उसमें स्पष्ट दिशा निर्देश दिया गया है की अगर स्कूल में पद खाली हो तो वही पदोन्नति दी जाएगी अगर स्कूल में खाली ना हो तो संकुल में पदोन्नति दी जाएगी और अगर संकुल में पद खाली ना हो तो विकासखंड में पदोन्नति दी जाएगी और अगर विकासखंड में पद खाली ना हो तो निकटतम विकासखंड में पदोन्नति दी जाएगी और अगर निकटतम विकासखंड में पद खाली ना हो तो जिले में पदोन्नति दी जाएगी यह शासन का स्पष्ट निर्देश है अगर उक्त निर्देश का पालन करते हुए पदस्थापना की जाती है बिलासपुर में तो हमें किसी भी तरह से कोई समस्या नहीं है हम चाहते हैं कि हमारी महिला बहन और हमारे पुरुष शिक्षक भाई एवं दिव्यांग शिक्षक भाई-बहनों को किसी भी तरह की समस्या का सामना पदोन्नति में ना करना पड़े अगर इन सभी बातों का पालन करते हुए उनकी पदस्थापना की जाती है तो इससे सभी संतुष्ट होंगे हम बिलासपुर में होने वाले विसंगति पूर्ण काउंसलिंग प्रक्रिया का विरोध करते हैं क्योंकि शासन के मनसा अनुरूप यहां की काउंसलिंग नहीं हो रही है जो कि विवाद का कारण बनेगी शासन द्वारा जारी नियमावली में काउंसलिंग की बात कहीं भी नहीं कही गई है एवं जो प्रक्रिया का पालन करने के लिए कहा गया है उसका स्पष्ट निर्देश जारी हो चुका है अतः बिलासपुर में अगर किसी भी तरह से गलत काउंसलिंग की गई और भेदभाव पूर्ण रवैया अपनाया गया चाहे वह महिला में हो चाहे पुरुष में हो या दिव्यांग श्रेणी में हो तो हम उसका भरपूर विरोध करेंगे और हमारा संगठन उग्र आंदोलन करने के लिए मजबूर होगा इसके लिए जो जिम्मेदार होंगे वह स्वयं यहां के गैर जिम्मेदार अधिकारी होंगे धन्यवाद. प्राथमिक शाला प्रधान पाठक में बिलासपुर में होने वाली पदोन्नति के विसंगति पूर्ण काउंसलिंग प्रक्रिया का हमारा संगठन विरोध करता है एवं शासन के नियमानुसार सीधे पदस्थापना की मांग हमारे संगठन द्वारा किया जाता है ताकि किसी को भी दिक्कतों का सामना ना करना पड़े एवं शासन की पूर्ण प्रक्रिया का पालन हो आप सबका शुभचिंतक आप सबका भाई भूपेंद्र सिंह बनाफर प्रदेश अध्यक्ष छत्तीसगढ़ सर्व शिक्षक कल्याण संघ


