
रायपुर। अनुकम्पा नियुक्ति शिक्षाकर्मी कल्याण संघ के बैनर तले दिवंगत पंचायत शिक्षाकर्मी की विधवाओं ने भरी दिवाली में मनाया आज काला दिवस और आक्रोश में सड़क पर उतर गई विधवाएं पुलिस प्रशासन ने रोका जमकर नारा बाजी हुई
और आज ही दो महिलाओ ने काला दिवाली पर अनशन शुरू कर दिया जिसमे दिवंगत शिक्षाकर्मी की विधवा ज्योति जगत और दूसरी शांति साहू है जो अनशन जारी रखने की घोषणा की है 5 दिवसीय आंदोलन बना अनिश्चित कालीन आंदोलन लगातार अनशन जारी रहेगा प्रदेश अध्यक्ष माधुरी मृगे ने बताया की जब तक सरकार नियुक्ति आदेश जारी नही करती तब तक अनशन जारी रहेगा
सरकार हमारी मांगों को नजर अंदाज कर रही है वादा करके वादा खिलाफी कर रही है क्यों सरकार अपनी बेटी और बहु को बार बार सड़क पर उतरने पर मजबूर कर रही है क्यों
आज दिवंगत पंचायत शिक्षाकर्मी की विधवाओं के घर में नही जलेगा दीपक ना रोशनी न पटाका पैसा ही नही तो कहा से मनाए त्योहार उपाध्यक्ष माधुरी चंद्रा जी ने बताया की अब सरकार से सड़क की लड़ाई करने उतरी महिलाए एक छोटी सी मांग नही कर पा रही है भूपेश सरकार
संवेदनशील मुख्यमंत्री ओर संवेदन शील अनुकम्पा मांग का निराकरण नही कर पा रही है सरकार छत्तीसगढ़ के लिए बड़ी शर्म की बात है जब तक मांग पूरी नही होती तब तक छत्तीसगढ़ में दिवंगत पंचायत शिक्षाकर्मी की विधवाओं की मांग पूरी नही होती तब तक जंग जारी और इन पीड़ित महिलाओं को कुछ भी होता है तो इसके लिए सरकार जिम्मेदार होगीऔर अनशन के समर्थन में पूरी विधवा भूख हड़ताल में रही।


