
सरस्वती शिशु मंदिर उच्च.माध्यमिक विद्यालय गरियाबंद में दिवाली मिलन का कार्यक्रम संपन्न हुआ –
सरस्वती शिशु मंदिर गरियाबंद दीवाली मिलन का कार्यक्रम संपन्न
हुआ जिसमें मुख्य अतिथि श्री दौलतराम सोनवानी ( सचिव ग्राम पंचायत घटोद ) अध्यक्षता- श्री गिरीश उपासने जी ( व्यवस्थापक ) विशेष अतिथि- डॉक्टर श्री पूरन सिंह. कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के छाया चित्र पर दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए श्री दौलतराम सोनवानी ने प्रतिभागी भैया बहनो को शुभकामनाएं देते हुए कहा दीपावली पर्व हमारे देश का सबसे बड़ा त्यौहार है. इसे दीपों का पर्व भी कहते हैं हम सभी को भारत में बनी वस्तुओं का ही उपयोग करना चाहिए. अधिक से अधिक मिट्टी के दिए जलाना चाहिए और दीप दान करना चाहिए. कार्यक्रम सर्वप्रथम कक्षा प्रथम की बहनो द्वारा सुआ नृत्य प्रस्तुत किया गया. कार्यक्रम में सुआ नृत्य गौरा गौरी राउत नाचा मंच में प्रस्तुत किया गया. कार्यक्रम में मुख्य रूप से राजिम विभाग के विभाग समन्वय श्री मानिक लाल साहू श्रीमती तनु साहू समिति सदस्य विद्यालय के प्राचार्य एवं समस्त आचार्य दीदियों कार्यक्रम में उपस्थित रहे. आभार प्रदर्शन श्री गिरीश उपासने ( व्यवस्थापक ) जी ने किया. कार्यक्रम का संचालन श्री संतराम नेताम ने किया l


