समाचार

दिवाली विशेष : सीजी हर्बल के शुद्ध उत्पादों का गिफ्ट हैंपर आकर्षक कीमत में सी मार्ट में उपलब्ध गिफ्ट हैंपर में शुद्ध शहद, रागी कुकीज, आंवला कैंडी, तिखूर मिक्स, लाल पोहा शामिल

दीवाली में अपने प्रियजनों को दें शुद्धता का उपहार

सीजी हर्बल के शुद्ध उत्पादों का गिफ्ट हैंपर आकर्षक कीमत में सी मार्ट में उपलब्ध

गिफ्ट हैंपर में शुद्ध शहद, रागी कुकीज, आंवला कैंडी, तिखूर मिक्स, लाल पोहा शामिल

कोरबा 22 अक्टूबर 2022/ दीवाली के पावन अवसर पर अपने प्रियजनों को शुद्धता का उपहार देने के लिए शुद्ध उत्पादों का गिफ्ट हैंपर सी मार्ट में उपलब्ध है। छत्तीसगढ़ हर्बल द्वारा निर्मित शुद्ध उत्पादों का गिफ्ट हैंपर आकर्षक कीमत में टीपी नगर स्थित सी मार्ट तथा कोसाबाड़ी स्थित संजीवनी मार्ट में उपलब्ध है। इनमें कच्ची हल्दी के अचार 300 ग्राम, लाल पोहा 500 ग्राम, कोंडानार तिखुर मिक्स 150 ग्राम, साल्टेड काजू 30 ग्राम, एलोवेरा जेल 50 मिलीलीटर, एवं एलोवेरा शैंपू – मॉश्चराइजर 300 ग्राम युक्त गिफ्ट हैंपर 1100 रुपए में उपलब्ध है। साथ ही आंवला मुरब्बा 500 ग्राम, रागी कुकीज 180 ग्राम, जामुन रिफ्रेश 500 मिली, शुद्ध शहद 600 ग्राम, इमली कैंडी 50 ग्राम , एलोवेरा जूस 500 मिली, नमकीन काजू 80 ग्राम, आंवला कैंडी 50 ग्राम एवं गोबर दीया 10 नग युक्त गिफ्ट हैंपर 1500 रुपए में उपलब्ध है। नागरिकगण दोनो स्टोर में पहुंचकर शुद्ध प्राकृतिक उत्पादों से युक्त गिफ्ट हैंपर की खरीददारी कर सकते है।

alternatetext

The Latest

To Top
$(".comment-click-27102").on("click", function(){ $(".com-click-id-27102").show(); $(".disqus-thread-27102").show(); $(".com-but-27102").hide(); });
$(window).load(function() { // The slider being synced must be initialized first $('.post-gallery-bot').flexslider({ animation: "slide", controlNav: false, animationLoop: true, slideshow: false, itemWidth: 80, itemMargin: 10, asNavFor: '.post-gallery-top' }); $('.post-gallery-top').flexslider({ animation: "fade", controlNav: false, animationLoop: true, slideshow: false, prevText: "<", nextText: ">", sync: ".post-gallery-bot" }); }); });