Advertisement Carousel
    What's Hot
    0Shares

    बिलासपुर। संयुक्त संचालक शिक्षा बिलासपुर ने संभाग मे सहायक शिक्षको की होने वाली पदोन्नति प्रक्रिया मे पारदर्शीता की दृष्टिकौन से अधीनस्थ जिला शिक्षा अधिकारियो को निर्देश जारी किया है।

    पदोन्नति की कार्यवाही यथाशीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिये गये थे। पदोन्नति पश्चात पदांकन के
    संबंध में विभिन्न शिकायतें प्राप्त हो रही है। अतः आपको संदर्भित पत्रानुसार पदांकन हेतु मार्गदर्शी
    निर्देश दिये जाते है :-
    01. पदांकन शिक्षक विहिन एवं एकल शिक्षकीय विद्यालयों में प्राथमिकता के आधार पर किया जाये।
    02. यथासभव पदांकन अगर पद रिक्त हो तो उसी संस्था में किया जावे।
    03. यथासंभव सहायक शिक्षक से प्रधान पाठक प्राथमिक शाला में पदांकन हेतु अगर विकास खण्ड
    मे पद रिक्त हो तो उसी विकास खण्ड में अगर विकास खण्ड में पद रिक्त न हो तो जिले के
    विकास खण्ड के समीपस्थ विकास खण्ड में पदांकन किया जाये।