
लैलूंगा थाना में पदस्थ बीएस पैंकरा के स्थान्तरण पर साल श्रीफल देकर किया गया सम्मानित कर दी गई विदाई
लैलूंगा/ लैलूंगा थाने में पदस्थ रहे एसआई बीएस पैंकरा के स्थानांतरण होने पर थाना प्रभारी नारायण सिंह मरकाम एवं साथी कर्मचारियों ने उन्हें भावविहीन विदाई दिया थाना में आयोजित विदाई समारोह में थाना प्रभारी ने कहा कि पुलिस विभाग का कार्य अलग शैली का होता है। वह अपराध रोकने और अपराधियों को पकड़ने के साथ-साथ कई कार्यों में लगे रहते है पैंकरा सर काफी समय से लैलूंगा थाना में पदस्थ थे सभी वर्गों में एक उनका अलग ही पहचान हैं सबके साथ मिलकर पुलिस और एक अच्छे इंसान का फर्ज निभाए है आपको बता दे कि बीएस पैंकरा जशपुर जिले के रहने वाले है वे मध्यप्रदेश से लेकर छत्तीसगढ़ में पुलिस का कार्य कर रहे है लैलूंगा से ट्रांसफर होकर कापू थाना प्रभारी बनाया गया सभी ने उन्हें मिठाई व साल श्रीफल देकर सम्मानित किया है बीएस पैंकरा कोरोना संक्रमण जैसी महामारी के बीच जरूरत से ज्यादा मेहनत कर लोगों को पालन कराने में अपनी तत्परता दिखाई है।
इस अवसर पर थाना प्रभारी नारायण सिंह मरकाम ए एसआई चन्दन नेताम,थोड़ो राम खूंटियां,पुष्पेंद्र मराठा,जान टोप्पो,हेलारियूस तिर्की, अमरदीप एक्का,राजू तिग्गा,शुमेश गोस्वामी,अरुण कुमार,रामरतन भगत,नेहरू भगत,चमर भगत,मनीष पटनायक, उदयनाथ राठिया ,महिला आरक्षक शशि कुजूर,लीलावती,आदि उपस्थित थे।


