छत्तीसगढ़िया ओलिम्पिक खेल कूद सम्पन्न
भाटापारा
भाटापारा। छ ग शासन के आदेशानुसार ग्राम दतरेंगी में छत्तीगढिया आयोजन ग्राम दतरेंगी में दिनाँक 16 से 19 तक जोन स्तर का खेल आयोजित किया गया जिसमें 9 ग्राम पंचायत के प्रथम आये टीम और खिलाड़ियों ने भाग लिया ।
इस टूर्नामेंट का उद्देश्य छत्तीसगढ़ के देसी खेल को पुनर्जीवित करने के सरकार के द्वारा अभिनव प्रयास किया जा रहा है ताकि नए पीढ़ी के बच्चे भी देसी खेल से जुड़े रहें ।
इस खेल आयोजन में 14 प्रकार के खेल का आयोजन हुआ जिसमें कबड्डी, खो खो, गेड़ी दौड़, गिल्ली डंडा, रेस , लंबी कूद आदि शामिल था।
ग्राम लेवई के टीम ने हर खेल में अपना वर्चस्व बनाये रखा , तथा दूसरे स्थान पर दतरेंगी की टीम रही।
कार्यक्रम के समापन के दिन मुख्य अतिथि नितिन शुक्ला कुम्हरखान , अध्यक्षता सरस्वती प्यारे रजक ने किया और पुरस्कार वितरण कर खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाया तथा ऑफिसियल को स्मृति चिन्ह भेंट किया ।
दतरेंगी के सरपंच श्री दुलार साहू जी और राजीव गांधी खेल युवा मितान के अध्यक्ष विजय वर्मा, पंचायत स्टाफ दतरेंगी का आयोजन के लिए विशेष सराहनीय योगदान रहा।
ऑफिसियल स्टाफ – श्री तरुण सेन PTI , श्री कृपाराम ध्रुव प्रभारी , टीकाराम साहू समन्वयक, फिरोज टंडन , रामकृष्ण साहू , सहयोगी स्टाफ प्रदीप पटेल , गौकरण वर्मा , ईश्वर साहू , सुषमा बंजारे ।अंतिम दिवस में कबड्डी सीनियर पुरुष वर्ग में कोटमी ने अमलीडीह को हराया , और खो खो बालिका वर्ग में लेवई ने सूरजपुरा को हराया ।
कार्यक्रम के समापन समारोह में भोगनारायण वर्मा, दाऊलाल साहू और गाँववाले आदि उपस्थित थे।
×
Subscribe to Updates
Get the latest creative news from FooBar about art, design and business.
What's Hot
Previous Articleजीवन लाल वर्मा प्रधान पाठक पद पर पदोन्नत