
जीवन लाल वर्मा प्रधान पाठक पद पर नियुक्त।
बलौदाबाजार। सहायक शिक्षक जीवन लाल वर्मा को शासकीय प्राथमिक शाला नवीन गुड़ाघाट के प्रधान पाठक बनने पर उनके मित्र रामकृष्ण साहू और शाला के स्टाफ श्री मती मीना भगत , ममता शर्मा , श्री मतीसरोज सेन ने बधाई और शुभकामनाएं प्रेषित की हैं।


