
बिलासपुर। बिलासपुर जिले के अंतर्गत कार्यरत (नियमित) से प्रधान पाठक प्राथ शाला के पदो अधिकारी कार्यालय बिलासपुर से की जा रही है प्राथमिक शाला प्रधान पाठक के पदो पर पदोन्नति के संबंध में कार्यालय के द्वारा सर्व संबंधित कर्मचारियों को पदांकन के संबंध में चल रही भ्रांतियों को दूर करते हुए स्पष्ट किया गया है कि पदोन्नति की कार्यवाही काउन्सिलिंग के माध्यम से विधिवत प्रक्रिया के अनुसार की जाएगी सहायक शिक्षक (एल.बी.) / सहायक शिक्षक पर पदोन्नति की कार्यवाही जिला शिक्षा सर्वप्रथम दिव्यांग कर्मचारी को संस्था चयन का अवसर प्रदान किया जायेगा ततपश्चात् महिला शिक्षिका एवं उनके उपरांत पुरुष शिक्षक को वरिष्ठता क्रम में संस्था चयन का अवसर दिया जायेगा इस संबंध में शासन से प्राप्त निर्देशों का भी पालन किया जायेगा यदि किसी स्कूल में प्रधान पाठक प्राथ. शाला का पद रिक्त हो तो उसी स्कूल के शिक्षक का पदांकन किया जायेगा, उनके इच्छुक नहीं होने पर
कांउन्सिलिंग के नियमानुसार अन्य शिक्षक को अवसर दिया जायेगा। इसके अलावा विकास खण्ड में ही शिक्षकों का पदांकन किया जायेगा। विकास खण्ड में पद रिक्त न होने की स्थिति में जिले अन्तर्गत अन्य विकास खण्ड में पदांकन किया जावेगा।जिला शिक्षा अधिकारी बिलासपुर के द्वारा शिक्षकों से अपील की गई है कि सहायक शिक्षक से प्राथमिक शाला प्रधान पाठक के पद पर पदांकन के संबंध में किसी के बहकावे में न आये हुए पूर्ण पारदर्शिता के साथ पदोन्नति की कार्यवाही की जायेगी।


