गरियाबंद 20 अक्टूबर 2022/ खरीफ विपणन वर्ष 2022-23 में समर्थन मूल्य पर धान खरीदी हेतु जिले के धान उपार्जन केन्द्रों के सतत निगरानी एवं मॉनिटरिंग करने हेतु कलेक्टर श्री प्रभात मलिक ने जिला अधिकारियों को उपार्जन केन्द्रों का नोडल अधिकारी नियुक्त किया है। कलेक्टर के आदेशानुसार जिला शिक्षा अधिकारी श्री करमन खटकर को उपार्जन केन्द्र गरियाबंद, सहायक कार्यक्रम अधिकारी मनरेगा श्री जितेन्द्र पाठक को नागाबुड़ा, मुख्य नगर पालिका अधिकारी गरियाबंद श्री तामसन रात्रे को बिन्द्रानवागढ़, आडिट अधिकारी सहायक पंजीयक कार्यालय श्री सुभाष कोल्हे को धवलपुर, जिला रोजगार अधिकारी श्री के.एन. साहू को सोहागपुर, सहायक संचालक रेशम श्री सुरेन्द्र कोल्हेकर को परसुली, वरिष्ठ सहायक पंजीयक अधिकारी श्री पी.सी. ध्रुव को मदनपुर, डीएमसी सर्व शिक्षा श्री श्याम चन्द्राकर को पीपीरछेड़ी, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत गरियाबंद श्री करूण डहरिया को बरूला, विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी श्री राजेन्द्र प्रसाद दास को दर्रीपारा, खाद्य सुरक्षा अधिकारी श्री तरूण बिरला को अमदी द, जिला प्रबंधक नागरिक आपूर्ति निगम श्री एस.के. चन्द्राकर को मरौदा, मंडी सचिव श्री बोधनराम मंडावी को गुजरा, मंडल संयोजक श्री सतीश चन्द्रवंशी को संकरा, एसडीओ जल संसाधन पांडुका श्री पी.एल साहू को पोंड, सहायक संचालक मछली पालन श्रीमती मधु खाखा को पाण्डुका, आयुर्वेद अधिकारी डॉ निकिता ध्रुव को लोहझर, वरिष्ठ वैज्ञानिक कृषि विज्ञान केन्द्र श्री ईश्वर सिंह को पंक्तिया, सहायक पंजीयक सहकारी संस्थाएं मो. असलम खान को खड़मा, बीआरसी छुरा श्री एम.आर. साहू को छुरा, विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी छुरा श्री के.एल. मतावले को दुल्ला, उप अभियंता जनपद पंचायत छुरा श्री डी.के. चन्द्राकर को रसेला, उप संचालक पशुधन डॉ डीएस ध्रुव को सिवनी, उप अभियंता पीएचई श्री प्रदीप अवस्थी को सोरिद, एसडीओ पीएचई श्री टी.एम दीवान को अकलवारा, महाप्रबंधक जिला व्यापार एवं उद्योग श्री एस.के. सिंह को रानीपरतेवा, एसडीओ पीएचई श्री बी.एस यादव को पाटसिवनी, सीडीपीओ छुरा श्री चंदूलाल साहू को चरौदा, एसडीओ पीडब्ल्यूडी राजिम श्री एस.के. पन्डोले को कोसमी, वन क्षेत्रपाल छुरा श्री सुयशधर दीवान को कनसिंघी, सहायक अभियंता क्रेडा श्री इंदुभूषण साहू को परसदाखुर्द, सहायक संचालक हथकरघा श्री राजू कोल्हे को लोहरसी, सीईओ जनपद पंचायत फिंगेश्वर श्री अजय पटेल को सहसपुर, कार्यक्रम अधिकारी मनरेगा फिंगेश्वर सुश्री रीना धुर्वे को रोहिना, वन क्षेत्रपाल परिक्षेत्र फिंगेश्वर श्री शिवशंकर को कौंदकेरा, उप संचालक समाज कल्याण श्री दोनर प्रसाद ठाकुर को पोखरा, मंडी सचिव श्री रामलाल साहू को अरण्ड, खनिज अधिकारी श्री फागूलाल नागेश को कोमा, श्री लाला राम देवांगन साक्षर भारत को बासीन, राजस्व निरीक्षक श्री बलदाऊ प्रसाद साहू को उपार्जन केन्द्र देवरी का नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। इसी प्रकार सीएमओ नगर पंचायत फिंगेश्वर श्री प्रदीप मिश्रा को जेंजरा, जिला परिवहन अधिकारी श्री मृत्युंजय प्रसाद पटेल को कोपरा, एसडीओ वन श्री उदय सिंह ठाकुर को बेलटुकरी , सीएमओ राजिम श्री चंदन मानकर को राजिम, सीसीबी के नोडल अधिकारी श्री प्रहलाद पुरी गोस्वामी को फिंगेश्वर, कार्यपालन अधिकारी अंत्यावसायी श्री बी.पी. देवांगन को गुंडरदेही, एसडीओ पीएचई श्री पैकरा को बोरसी, विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी फिंगेश्वर श्री चन्द्रशेखर मिश्रा को बिनौराभाठा, पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ चारू मित्र को परसदाकला, एसडीओ पीएचई श्री ए.एल. खेक्स को बेलर, उप संचालक कृषि श्री संदीप भोई को लचकेरा, एसडीओ जल संसाधन श्री के.एल विश्वकर्मा को चरौदा (फिंगेश्वर), तहसीलदार राजिम श्री कृष्णमूर्ति दीवान को श्यामनगर, एसडीओ पीएचई एनएस ठाकुर को बारूला, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास श्री अशोक पाण्डेय को देवभोग, कार्यपालन अभियंता जल संसाधन श्री एस.के. बर्मन को निष्ठीगुड़ा, एसडीओ जल संसाधन श्री बी.के. पाठक को लाटापारा, उप वनमण्डलाधिकारी श्री राजेन्द्र कुमार सोरी को झाखरपारा, सीडीपीओ देवभोग श्रीमती वर्षा रानी नाग को खोकसरा, सीईओ जनपद पंचायत देवभोग श्री एम.एल मंडावी को झिर्रीपानी, कार्यपालन अभियंता पीएमजीएसवाय श्री आर.बी. सोनी को दीवानमुड़ा, पशु चिकित्सा सहायक शल्यज्ञ डॉ सुधीर पंचभाई को गोहरापदर, वन क्षेत्रपाल श्री नागराज मंडावी को रोहनागुड़ा, सहायक बीईओ देवभोग श्री देवनाथ बघेल को सीनापाली, पशु चिकित्सा अधिकारी श्री भीषम साहू को चिचिया, कार्यक्रम अधिकारी मनरेगा श्री शिवकुमार नारंगे को बरबहाली, एसडीओ आरईएस श्री राधाकृष्ठ शर्मा को धौराकोट, मत्स्य निरीक्षक श्री कुलेश्वर प्रसाद वर्मा को अमलीपदर, बीआरसीसी मैनपुर श्री एस.के. नागे को उरमाल, सहायक कार्यक्रम अधिकारी मनरेगा श्री रमेश कंवर को गोहरापदर (मैनपुर), एसडीओ वन श्री जे.एस चौहान को कांडेकेला, विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी मैनपुर श्री आर.आर सिंह को ढोर्रा, कार्यपालन अभियंता सीएसईबी श्री पी.के. साहू को तेतलखंुटी, उप वनमण्डलाधिकारी श्री आर.के रायस्त को मैनपुर, कार्यपालन अभियंता पीएचई श्री प्रमोद कतलम को जिडार, श्रम अधिकारी श्री एजेंज मिंज को शोभा, सहायक आयुक्त आदिवासी विकास श्री बद्रीश कुमार सुखदेवे को बम्हनीझोला, अनुविभागीय अधिकारी वन मैनपुर श्री राजेन्द्र सोरी को मुड़गेलमाल, जिला आबकारी अधिकारी श्री प्रभाकर शर्मा को खोखमा (धुरवागुड़ी), सहायक सांख्यिकी अधिकारी आदिवासी विकास श्री टी.एस. कंवर को झरगांव, वन परिक्षेत्र अधिकारी श्री संजीत मरकाम को सरनाबहाल और सहायक संचालक कृषि श्री नरसिंह ध्रुव को धान उपार्जन गौरघाट के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।
कलेक्टर के निर्देशानुसार नोडल अधिकारी धान उपार्जन केन्द्र में आरंभिक तैयारी चेक लिस्ट में उल्लेखित बिन्दुओं के आधार पर करेंगे। साथ ही धान उपार्जन अवधि के दौरान नियमित रूप से उपार्जन केन्द्रों में उपस्थित रहकर धान उपार्जन संबंधी कार्यो का सतत निगरानी व निरीक्षण करेंगे और साप्ताहिक निरीक्षण प्रतिवेदन कलेक्टर कार्यालय स्थित खाद्य शाखा को प्रस्तुत करेंगे।
×
Subscribe to Updates
Get the latest creative news from FooBar about art, design and business.
धान उपार्जन केन्द्रों के मॉनिटरिंग हेतु नोडल अधिकारी नियुक्त