महासमुंद। रायपुर संभाग के बलौदाबाजार जिले के सहायक शिक्षको को प्राथमिक एचएम मे पदोन्नति के बाद आज महासमुंद जिले मे पदोन्नति आदेश जारी हो गया है जिससे जिले के लगभग सैकड़ो सहायक शिक्षक लाभान्वित होंगे।

वही पदोन्नत प्रधानपाठक को पदस्थ संस्था मे22-10-2022तक कार्यभार ग्रहण करना होगा


