
पीडीएस का सर्वर डाउन राशन लेने सुबह से शाम तक कर रहे इन्तजार।
रोशन चौहान दोरनापाल:–दोरनापाल नगर में लोगों की सुविधा के लिए खाद्य विभाग ने राशन दुकानें अलॉट की हैं। जिनका संचालन विभिन्न समूहों द्वारा किया जा रहा है। इनमें सर्वर डाउन की वजह से लोगों को राशन नहीं मिलने से घंटो इंतजार की स्थिति बन रही है। यह समस्या दोरनापाल के बालाजी समूह व कई दुकानों में है। खाद्यान्न आपूर्ति में होने वाली कालाबाजारी को रोकने खाद्य विभाग ने हर दुकान के वितरण सिस्टम को ऑनलाइन कर दिया है। इसके लिए ई-पॉश मशीनें और टैबलेट दिया है। अब सर्वर डाउन की वजह से हितग्राहियों को राशन देने में दिक्कतें आ रही हैं। दुकान खुलने के बाद भी राशन के लिए सर्वर का इंतजार करना पड़ रहा है।
अंगूठे का निशान जरूरी
राशन लेने पहुंचने वाले हितग्राहियों को अंगूठे का निशान ऑनलाइन देना होता है। तभी उनका ऑनलाइन रिकार्ड अपडेट होता है। इसके बाद संबंधित परिवार या कार्डधारक को चावल, शक्कर और नमक मिलता है। अभी सर्वर डाउन होने के कारण लोग या तो दुकान से लौट रहे या इंतजार करने मजबूर हैं। आज बालाजी समूह दोरनापाल में जब कार्डधारियों के नंबर मशीन में चेक किया गया तो मशीन में हर महीने मिलने वाला 35 किलो चावल किसी का 10 किलो तो किसी का 15 किलो दिखाया शक्कर चना नमक मशीन में दिखाया ही नही कई दिनों से हितग्राही परेशान हैं आज सुबह से दोपहर तक सभी हितग्राही लाइन में लगे रहे उन्हे मजबूरन खाली हाथ लौटना पड़ा।
शिकायत मिली है कल दिखवाता हु
सर्वर डाउन व मशीन में कम राशन दिखाना की शिकायत हरिभूमि द्वारा मिली है अभी सरगुजा व बस्तर संभाग में मेंटेनेंस का काम चल रहा जल्द ठीक हो जाएगा । सुधार के लिए डाटा सर्वर कमांड सेंटर को जानकारी दी गई है। वहां से जल्द सुधार के लिए कहा गया था। मशीन में राशन कम दिखाया जा रहा है तो कल इसे दिखवाता हूं।
जयवर्धन ठाकुर सहायक खाद्य अधिकारी सुकमा


