DPI के आदेशानुसार हो प्रधान पाठकों का पदांकन – शिव सारथी
बिलासपुर :- बिलासपुर जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय से जिले में लगभग 8 सौ से ज्यादा प्राथमिक शाला प्रधान पाठको की पदोन्नति प्रक्रिया चालू है जिसके पदांकन के लिए लोक शिक्षण संचालनालय नया रायपुर से स्पष्ट आदेश जारी किया गया है जिसके पालनार्थ आज छग आम सहायक शिक्षक संघर्ष मोर्चा के प्रदेश के मुख्यसंयोजक शिव सारथी और प्रदेश के संयोजक शिव प्रधान ने जिला कलेक्टर और जिला शिक्षा अधिकारी को ज्ञापन सौंपकर मांग किया कि प्रधान पाठक पदोन्नति में ऐसे सहायक शिक्षक जिनके स्कूल में पद रिक्त है उन्हें उसी शाला में पदस्थापना दिया जाए तथा नही होने कि स्थिति में सम्बन्धित संकुल और ब्लाक में पदांकित किए जाने का मांग किया है।
इस सम्बन्ध में श्री शिव सारथी ने जिले के उच्च अधिकारियों के संज्ञान में यह बात भी लाया कि कुछ एजेंट प्रवित्ती के लोग मनचाहे स्थान दिलाने के नाम पर जिले के सहायक शिक्षकों से पैसे कि भी मांग कर रहें हैं जिस पर तत्काल रोक लगाने कि जरुरत है।


