छत्तीसगढ़ समाचार

प्राथमिक प्रधान पाठक पद के पोस्टिंग में, जगह चयन के लिए, खुलेआम ली जा रही घुस……. प्रदेश के विभिन्न जिलों एवं ब्लाकों से छन छन कर लगातार आ रही खबरें…. शिक्षको के घर जा-जाकर बिचौलिए कर रहे रुपए की डिमांड…..

प्राथमिक प्रधान पाठक पद के पोस्टिंग में, जगह चयन के लिए, खुलेआम ली जा रही घुस…….
प्रदेश के विभिन्न जिलों एवं ब्लाकों से छन छन कर लगातार आ रही खबरें….
शिक्षको के घर जा-जाकर बिचौलिए कर रहे रुपए की डिमांड…..
पोस्टिंग के लिए आखिर खुली काउंसलिंग प्रक्रिया क्यों नहीं अपनाई जा रही…..

रायपुर //-
प्राथमिक प्रधान पाठक पद में पदोन्नति प्रक्रिया में जगह चयन अर्थात पोस्टिंग के लिए प्रदेश के अनेक जिलों एवं ब्लाकों से करोड़ो रुपए के घोटाले की खबरे आ रही है। उक्त घोटाले को विभिन्न जिला एवं ब्लाकों के बिचौलियों द्वारा अंजाम दिया जा रहा है। पूरे राज्यभर में लगभग पच्चीस हजार प्राथमिक प्रधान पाठको के रिक्त पदों को भरने का आदेश राज्य सरकार ने जिला शिक्षाधिकारियो को दिया है।
पदोन्नति में राज्य सरकार के पदोन्नति नियमों की खुलेआम धज्जियां उड़ाई जा रही है।
“शिक्षक एलबी संवर्ग छत्तीसगढ़” के प्रांताध्यक्ष एवं “प्राथमिक प्रधान पाठक मंच छत्तीसगढ़” के राज्य संयोजक जाकेश साहू ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए राज्य सरकार से मांग किया है कि जिन जिन जिलों में अभी तक पदोन्नति नहीं हुआ है ऐसे जिलों में पोस्टिंग के वक्त जगह चयन के लिए खुली काउंसलिंग प्रक्रिया अपनाई जाए।
प्रांताध्यक्ष जाकेश साहू ने बताया कि आखिर बिना काउंसलिंग के कैसे शिक्षकों का प्रमोशन किया जा रहा है….?????????? पोस्टिंग के लिए लोगो को काउंसलिंग में नहीं बुलाने और सीधे डायरेक्ट पोस्टिंग करने के कारण कई शिक्षको को मूल पदस्थ शाला से पचास से सौ किलोमीटर और अन्य विकासखंडों में भेज दिया जा रहा है।
कई जिलों में तो ऐसे मामले सामने आ रहे है कि पदस्थ संस्था अथवा आस-पास में जगह खाली होने के बाद भी प्रमोटेड शिक्षकों को उनकी राय जाने बगैर दूर दराज जगह में भेज दिया जा रहा है।
*हर जगह बिचौलिए सक्रिय -*
प्रधान पाठक पद में पदोन्नत होने वाले शिक्षको से खुलेआम रिश्वत लिया जा रहा है। इसके लिए बकायदा विभिन्न शिक्षक संगठनों के जिला एवं ब्लाक अध्यक्ष, अनेक शिक्षक, सीएसी, जिला शिक्षा कार्यालय अथवा ब्लाक शिक्षा कार्यालय के कर्मचारी अथवा अन्य कई लोग बिचौलिए के रूप में सक्रिय है जो जिले अथवा ब्लाकों में प्रधान पाठक के खाली पदों की सूची लेकर गांव गांव घूम घूमकर पदोन्नत होने वाले शिक्षको के घर अथवा स्कूल जाकर, मन चाहा जगह पर पोस्टिंग के लिए, फोन लगाकर या किसी भी माध्यम से संबंधित व्यक्तियों से संपर्क कर खुलेआम पैसे की डिमांड कर रहे है।
प्रांताध्यक्ष जाकेश साहू ने बताया कि उन्हें प्रदेशभर के साथीगण फोन कर इस बात की जानकारी दे रहे है कि पदोन्नत शिक्षको से पोस्टिंग के नाम पर बिचौलिए लोग खुलेआम पैसा लूट रहे है।
*पदोन्नति पश्चात पोस्टिंग के लिए हो काउंसलिंग -*
शिक्षक एवं कर्मचारी नेता जाकेश साहू ने राज्य सरकार से मांग किया है कि पदोन्नति प्रक्रिया में पूरी तरह पारदर्शिता अपनाई जाए, इसके लिए बकायदा लिखित में सभी जिलाशिक्षा अधिकारियों को पदोन्नति में पदस्थापना के लिए जगह चयन हेतु खुली काउंसलिंग होनी चाहिए। जिससे कि प्रथम क्रम में दिव्यांग महिला, पुरुष फिर महिला शिक्षक, फिर वरिष्ठता के आधार पर पुरुष शिक्षकों को जगह चयन की छूट मिलनी चाहिए।
जिससे कि भ्रष्टाचार पर पूरी तरह लगाम लगेगा। पदोन्नति में पदस्थापना के लिए काउंसलिंग प्रक्रिया नहीं अपनाए जाने के कारण प्रदेश भर में बिचौलिए सक्रिय होकर पदोन्नत शिक्षकों से खुलेआम पैसे वसूली कर रहे हैं।
कर्मचारी नेता जाकेश साहू ने इस पूरे मामले में राज्य सरकार से आग्रह किया है कि सभी जिलों में पदोन्नति को लेकर पोस्टिंग के मामले में शिक्षकों से पूछताछ होनी चाहिए एवं पूरे मामले की पूरी पारदर्शिता के साथ जांच होनी चाहिए। साथ ही दोषी कर्मचारी अधिकारियों पर अथवा बिचौलियों पर एफआईआर दर्ज कर ऐसे लोगों को जेल भेज दी जानी चाहिए।

alternatetext

The Latest

To Top
$(".comment-click-26700").on("click", function(){ $(".com-click-id-26700").show(); $(".disqus-thread-26700").show(); $(".com-but-26700").hide(); });
$(window).load(function() { // The slider being synced must be initialized first $('.post-gallery-bot').flexslider({ animation: "slide", controlNav: false, animationLoop: true, slideshow: false, itemWidth: 80, itemMargin: 10, asNavFor: '.post-gallery-top' }); $('.post-gallery-top').flexslider({ animation: "fade", controlNav: false, animationLoop: true, slideshow: false, prevText: "<", nextText: ">", sync: ".post-gallery-bot" }); }); });