रायपुर। खैरागढ़ जिले मे गत दिनो हुए प्राथमिक एचएम पदोन्नति के आदेश के बाद जिले मे पदोन्नत प्रधानपाठको की joining रोक दी गई है खैरागढ़ जिला शिक्षा अधिकारी ने सभी beo को पत्र भेज कर कलेक्टर से दूरभाष पर दिये निर्देश का हवाला देते हुए आदेश जारी कियाहै।
मामला कही क्षेत्राधिकार का तो नहीं क्योकि पदोन्नति राजनांदगांव जिला शिक्षाअधिकारी ने किया है जबकि नया जिला अस्तित्व मे गा गया है


